Delhi government reprimanded the High Court on the lack of vaccines: दिल्ली सरकार टीकों की कमी पर हाईकोर्ट की फटकार

0
248

दिल्ली हाईकोर्टने बुधवार को वैक्सीन की कमी को लेकर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने आम आदमी सरकार को कहा कि अगर दिल्ली सरकार लोगों को तय समयावधि में भारत बायोटेक की बनाई ‘कोवैक्सीन’ की दोनों खुराकें मुहैया नहीं करवा सकती थी, तो इतने टीकाकरण केंद्र खोलने ही नहीं चाहिए थे। बता दें कि इस संबंध मेंहाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। जस्टिस रेखा पल्ली ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार से पूछा हैकि जिन लोगोंको कोवैक्सीन की पहली डोज लगी हैउन्हेंक्या समय पर दूसरी डोज उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्या कोवैक्सीन की पहली खुराक ले चुके लोगों को छह हफ्तेके समय समाप्ती केपहले ही दूसरी डोज उपलब्ध करा सकेंगे। दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को भी दिल्ली में कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीकोंकी दूसरी डोज उपलब्ध करानेको कहा है। दरअसल दिल्ली सरकार बार-बार यह कह रही है किउसे टीका नहीं मिल रहा है। वैक्सीन नहीं मिलने केकारण दिल्ली में उन्हेंटीकाकरण केंद्र बंद करने पड़रहे हैं।