Delhi government released Corona app, will get information about beds and ventilators in hospitals: दिल्ली सरकार ने जारी किया कोरोना एप, घर बैठे मिलेगी अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर की जानकारी

0
239

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पहले ही कहा था कि हम कोरोना से चार कदम आगे चल रहे हैं। अब मंगलवार को दिल्ली के सीएम ने कोविड अस्पतालों की जानकारी प्राप्त करने केलिए कोरोना एप लांच किया। इस एप के माध्यम से कोविड अस्पतालों से जुड़ी हर जानकारी घर बैठे पाई जा सकेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नेमंगलवार को दिल्ली कोरोना ऐप को लॉन्च कर दिया है। इस एप लांच करने के समय केजरीवाल ने कहा कि हम कोरोना वायरस से चार कदम आगे हैं। बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मुख्यमंत्री सीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे है जिसके लिए हमने सारी व्यवस्था कर ली है। हमने बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर की व्यवस्था की है। अगर कोई अस्पताल मरीज को भर्ती करने से मना कर देता है तो आप 1031 पर कॉल करें, हम आपको तुरंत उस अस्पताल में भर्ती करवाएंगे। इस एप के बारे में जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कहा कि इस एप से पता चलेगा कि कोरोना मरीजों के लिए किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं और किस अस्पताल में कितने वेंटिलेटर की व्यवस्था है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में कोई भी अस्पताल कोरोन संक्रमितों का इलाज करने से मना नहीं करसकता। अगर कोई अस्पताल ऐसा करता है तो सरकार उसका लाइसेंस रद्द करेगी। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना से डरना नहीं है, बल्कि इसके साथ जीना सीखना है और साथ ही इकोनॉमी और लोगों की जिंदगी को भी आगे बढ़ाना है और उसके साथ बेहतर इलाज भी उपलब्ध कराना है।