अब फ्री में दी जाएगी छात्रों को प्रतियोगी परिक्षाओं की कोचिंग, दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने बीआईजी के साथ किया समझौता

Delhi News Today (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने जो वादे लोगों से किए थे अब सरकार बनने के बाद उन्हें पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक प्रयास करते हुए सरकार ने ऐलान किया है कि राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य संवारने और सशक्त बनाने की दिशा में छात्रों को प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी।

सीएम और शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में हुआ समझौता

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद की मौजूदगी में शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली विधानसभा परिसर में एनएसडीसी इंटरनेशनल, कौशल विकास मंत्रालय और फिजिक्स वाला लिमिटेड की संयुक्त पहल बीआईजी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। समझौते के तहत सरकारी स्कूलों के 1,63,000 बच्चों को नीट और सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए फ्री आॅनलाइन कोचिंग की सुविधा मिलेगी।

प्रतिदिन 6 घंटे की कोचिंग ले सकेंगे बच्चे

इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत दिल्ली के छात्रों को दो अप्रैल से लेकर दो मई 2025 तक प्रतिदिन छह घंटे की आॅनलाइन कोचिंग की सुविधा मिलेगी, जिसमें भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, सामान्य योग्यता और अंग्रेजी जैसे विषय को भी शामिल किया गया है। समझौता ज्ञापन के तहत छात्रों को प्रतिदिन छह घंटे और तीस दिनों में कुल 180 घंटे की आॅनलाइन कक्षाएं दी जाएंगी। समझौते के अंतर्गत इस कार्यक्रम में संरचित संशोधन के लिए पीडीएफ नोट्स के साथ छात्रों की प्रगति को ट्रैक करने के लिए नियमित रूप से परीक्षण और निरंतर सहायता देने की भी व्यवस्था की गई है। छात्रों का आॅनलाइन माक टेस्ट भी होगा।

ये भी पढ़ें : Punjab News : नशे के बड़े सौदागरों पर शिकंजा कसेगी पंजाब पुलिस : डीजीपी

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : नेता प्रतिपक्ष केवल सुर्खियों के लिए बयानबाजी कर रहे : मान