Delhi government launches campaign ‘Red light on, car of’: दिल्ली सरकार ने शुरू किया अभियान ‘रेड लाइट आॅन, गाड़ी आॅफ’

0
240

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्याने फिर से मुंह उठा लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार प्रदूषण से दो-दो हाथ करने केलिए तैयार हो गई है। इस समस्या से निजात पाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। तेजी से बढ़ते प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए सरकार लाखों का जुमार्ना लगा रही है और जनरेटर पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इससे इतर अब रेड लाइट आॅन, गाड़ी आॅफ अभियान की शुरूआत हुईहै। अरविंद केजरीवाल ने मीडिया सेबातचीत में बताया कि दिल्ली में प्रदूषण कम करने केलिए अब रेड लाइट आन और गाड़ी आफ कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी लोग यह संकल्प लें कि रेड लाइट पर हम अपनी गाड़ी बंद करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि एक गाड़ी रोज तकरीबन 15-20 मिनट रेड लाइट पर बिताती है और उसमें तकरीबन 200 एमएल तेल की खपत होती है। अगर आप रेड लाइट पर गाड़ी बंद करना शुरू कर दें तो आपके 7000 रुपये साल के बच सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में करीब एक करोड़ वाहन पंजीकृत हैं। अगर 10 लाख वाहन चालक भी रेड लाइट पर अपनी गाड़ी बंद करना शुरू कर दें तो विशेषज्ञों ने मुझे गणना करके दी है कि साल में ढट 10 प्रदूषण 1.5 टन कम हो जाएगा और ढट 2.5 प्रदूषण 0.4 टन कम हो जाएगा।