Delhi government is now kind to students, students of 10th-12th will not have to pay exam fees: दिल्ली सरकार अब स्टूडेंटस पर मेहरबान,10वीं-12वीं के छात्रों को नहीं देना होगा परीक्षा शुल्क

0
202

नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी सरकार लगातार दिल्ली वालों को कई राहत दे रही है। सरकार ने पहले ही बिजली और पानी दिल्लीवासियों के लिए फ्री कर दिया है। अब दिल्ली सरकार ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं और बारहवीं के छात्रों को बड़ी राहत दी है। दिल्ली में अगले साल होने वाली परीक्षा के लिए सरकार ने शुल्क न लेने का फैसला किया है। यह राहत केवल सरकारी स्कूलों के लिए नहीं बल्कि मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए भी है। इनमें सभी श्रेणी के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। सिसोदिया ने कहा कि छात्रों पर फीस का बोझ कम करने के लिए शिक्षा विभाग को एक फॉमूर्ले के तहत काम करने का भी निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा के शुल्क के तौर पर दिल्ली में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र पहले की तरह ही 50 रुपये ही देंगे और बाकी बढ़ी हुई राशि दिल्ली सरकार देगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को यह घोषणा की।