सीएम आतिशी ने आनंद विहार का किया दौरा

Delhi CM News (आज समाज), नई दिल्ली। सर्दियां शुरू होने से पहले ही राष्टÑीय राजधानी दिल्ली की हवा बेहद खराब स्थित में पहुंच चुकी है। ज्ञात रहे कि हर साल सर्दियां शुरू होने से पहले राष्टÑीय राजधानी में वायु प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि यह गैस चैंबर में तब्दील हो जाती है। हर साल दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए हर साल एक्शन प्लान तैयार करती है लेकिन कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आ पाता।

इस बार भी राजधानी में वायु की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है। इस बीच, रविवार सुबह दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वायु प्रदूषण के हॉटस्पॉट आनंद विहार का दौरा किया। यहां उन्होंने बस स्टेशन पर प्रदूषण की रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब होने का कारण उत्तर प्रदेश से आने वाली बसों को बताया है।

इसलिए आनंद विहार में ज्यादा है प्रदूषण

मुख्यमंत्री ने कहा कि आनंद विहार प्रदूषण के मामले में हॉटस्पॉट है। क्योंकि यहां विभिन्न राज्यों से बसें आती हैं। एनसीईआरटीसी आरआरटीएस परियोजना का निर्माण भी कर रही है। पास में कौशांबी का बस अड्डा है, वहां पर ज्यादातर बसें डीजल की हैं। प्रदूषण से निपटने का हर उपाय दिल्ली सरकार ला रही है। यमुना के प्रदूषण को लेकर पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि हरियाणा और यूपी अनट्रीटेड पानी डाल रहे हैं। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी यूपी से आने वाली बसों के मुद्दे पर जोर दिया और दावा किया कि उन बसों से निकलने वाला धुआं दिल्ली में ष्प्रदूषण को दोगुना कर रहा है। उन्होंने यूपी सरकार से कौशांबी बस डिपो में पानी का छिड़काव करने का अनुरोध किया।

यह है दिल्ली में प्रदूषण का कारण

पर्यावरण विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली के प्रदूषण में अभी भी वाहनों, फैक्ट्रियों का धुआं, धूल प्रदूषण जैसे स्थानीय कारण ही अधिक जिम्मेदार बने हुए है। हालांकि पंजाब व हरियाणा में जलाई जा रही पराली का धुआं भी दिल्ली में प्रदूषण के लिए काफी जिम्मेदार होता हैंं।

यह भी पढ़ें : Weather Update : बंगाल की खाड़ी में उठ रहा चक्रवाती तुफान

यह भी पढ़ें : Punjab CM News : धान खरीद को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं : मान