Delhi Hindi News : एक्शन मोड में दिल्ली सरकार, मंत्रियों ने ग्राउंड लेवल पर देखा विभाग का कामकाज

0
91
Delhi Hindi News : एक्शन मोड में दिल्ली सरकार, मंत्रियों ने ग्राउंड लेवल पर देखा विभाग का कामकाज
Delhi Hindi News : एक्शन मोड में दिल्ली सरकार, मंत्रियों ने ग्राउंड लेवल पर देखा विभाग का कामकाज

आप पर लगाया जनता की सुविधाओं को नजरअंदाज करने का आरोप

Delhi Hindi News (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव जिन मुद्दों को लेकर लड़ा गया उनमें से एक मुद्दा लोगों को बुनियादी सुविधाएं न मिलने का भी था। भाजपा ने इस मुद्दे को चुनाव में प्रमुखता से उछाला। जिसका खामियाजा आम आदमी पार्टी को भुगतना पड़ा। अब जबकि राजधानी में भाजपा सरकार बन चुकी है तो उनका मुख्य उद्देश्य लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रमुखता से प्रदान करना है।

राजधानी दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद फिलहाल सभी मंत्री एक्शन मोड में हैं। बीते दो दिनों तक दिल्ली सचिवालय में अपने-अपने विभागों के कामकाज को समझने के बाद शनिवार को दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा, डॉ पंकज सिंह, आशीष सूद अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर विभाग के कामकाज को देखा और इससे लोगों को क्या परेशानी या सुविधाएं आने वाले समय में मिलेंगी, इसका जायजा लिया।

ट्रैफिक जाम की समस्या के हल के दिए निर्देश

दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में बन रही सड़कों और फ्लाईओवर का जायजा लिया। मंत्री ने भैरो मार्ग से सराय काले खां रिंग रोड के सुदृढ़ीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों को सड़क सुदृढ़ीकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यहां ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए क्षेत्र में सुगम यातायात और बुनियादी सुविधाएं लोगों के लिए प्रदान करने की बात कही। प्रवेश वर्मा ने कहा इन कार्यों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है, ताकि हर व्यक्ति को बेहतर जीवन और विकास के अवसर मिल सकें। बोले जनता को जल्द ही अच्छी सडक सुविधा प्रदान की जाएंगी। यह हमारा दिल्लीवासियों से वादा है। दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि यहां बारापुला फेज 3 का काम चल रहा है।

बारिश के दौरान न हो जलभराव

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि अब दिल्ली में ऐसी सड़क बनाए कि 10 साल कम से कम चले बार-बार मरम्मत नहीं करवानी पड़े। पैसे की कोई कमी नहीं है। सभी राज्यों को केंद्र सरकार की तरफ से पूरा पैसा मिलता है। दिल्ली में भी पूरा मिलेगा। इसके बावजूद अगर हम कोई नया प्रोजेक्ट लेकर आते हैं उसके लिए भी पैसे मिलेंगे। दिल्ली में कई स्थान हैं जहां बारिश में पानी भर जाता है। ऐसा ही एक स्थान है मूलचंद फ्लाईओवर के नीचे, जहां पानी भराव की शिकायत हमेशा मिलती थी। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि दिल्ली में जहां भी पानी भरता है बारिश के मौसम से पहले काम होना चाहिए। पानी निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली पुलिस ने कुछ मार्ग बंद किए, जाने क्या है आज का ट्रैफिक प्लान

ये भी पढ़ें  : Delhi Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश, तापमान में गिरावट