दिल्ली मेंकोरोना केमामलोंमेंबहुत कमी आ गई है। कोरोना केनए मामले सोमवार को केवल 648 थे। बता दें कि दिल्ली मेंकोरोना केहर दिन मिलनेवाले मामले हजारों मेंहो गए थे। पिछले ढाई महीनों मेंपहली बार सोमवार को सबसे कम नए केस सामनेआए है। वहीं 86 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग नेजानकारी दी कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर एक फीसदी से कम हो गई है। 19 मार्च के बाद पहली बार सबसे कम है। कोरोना से होनेवाली मौत के आंकड़ेभी दूसरी बार सौ से कम रहे। स्वास्थ्य बुलेटिन मेंजानकारी दी गईकि कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे मरीज दिल्ली में11,040 है। कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होनेकेबाद दिल्ली में अब अनलॉक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दिल्ली में बीते 41 दिनों से लॉकडाउन जारी था। अब अनलॉक-1 में सरकार ने सिर्फ निर्माण गतिविधियों और औद्योगिक इकाइयों को छूट दी है। वही औद्योगिक इकाइयां चलेंगी जो सरकार की ओर से मंजूरी क्षेत्र में चल रही होंगी। हालांकि अभी भी बाजार, मॉल, मेट्रो आदि को बंद ही रखा गया है। सात दिन बाद लॉकडाउन से राहत पर दोबारा विचार किया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीनेशन पर जोर देते हुए कहा कि रूस के कोविड—19 रोधी टीके स्पू​तनिक वी की पहली खेप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को जून में मिलनेकी संभावना है।​ उन्होंने कहा, ”टीके का निर्माण भारत में संभवत: अगस्त में शुरू हो जायेगा।