Delhi Gangrape Case दिल्ली में लड़की के साथ बर्बरता : सख्त हो कार्रवाई : अंग्रेज सिंह

प्रवीण वालिया, करनाल:

Delhi Gangrape Case : हरियाणा के युवा सिक्ख नेता व पूर्व प्रदेश महासचिव हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एडवोकेट अंग्रेज सिंह पन्नु ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस वाले दिन कस्तूरबा नगर इलाके में जो एक सिक्ख लड़की के साथ वहशियाना ढंग के साथ बर्बरता की गई व उसका सामूहिक बलात्कार किया।

घटना की कड़े शब्दों में आलोचना

इस घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं व आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हैं क्योंकि उनकी 26 जनवरी वाले दिन उस अकेली लडकी को पहले तो अगुवाहा किया गया व भीड़ द्वारा उसे पीटा गया उस असहाय लडकी का मुंहकाला करके उसके गले में जूतों की माला डाल कर व उसका मुंह काला करके सडकों पर घुमाया गया। (Delhi Gangrape Case) यह भारत के लोकतंत्र व भारत के संविधान के लिए बहुत शर्मनाक घटना है व अल्पसंख्यक समुदाय के लिए असहनीय है व बर्दाश्त से बाहर है।

बेटी का कोई धर्म या जाति नहीं

उन्होंने कहा कि वजह चाहे जो भी रही हो, बेटी चाहे हिंदू की हो, सिक्ख की हो या मुस्लिम की हो या किसी भी समुदाय से हो बेटी तो बेटी है और बेटी के साथ ऐसा दुर्वव्हार करने वाले कभी भी इन्सान नहीं हो सकते और ऐसे गिरी (Delhi Gangrape Case) हुई मानसिकता के लोग इन्सानियत के नाम पर धब्बा है उन्होंने कहा कि इससे पहले भी दिल्ली की सडको पर सिक्खों की अनेक बेटियों के साथ बलात्कार हुए व उनके साथ दुर्वव्हार किया गया जिसका न्याय आज तक सिक्ख कौम को नहीं मिला। इस वर्तमान घटना ने दुबारा से 1984 के जख्मों को हरा कर दिया है।

गृहमंत्री को लिखा पत्र

इस उपरोक्त घटना बारे भारत के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा है उनसे गुजारिश की है कि आरोपीयों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए ताकि दुसरे अपराधियों के सबक बन सके। उन्होंने समुह सिक्ख संगत का भी धन्यवाद किया जिन्होंने मौके पर पहुंच को पीड़ित परिवार के साथ खड़े होकर इन्सानियत का सबूत दिया। इस मौके पर गुरजीत सिंह ठहरवामाजरा और जत्थेदार सुरत सिंह साही उनके साथ प्रमुख रूप से मौजूद रहे।