Aaj Samaj (आज समाज), Delhi G20 Summit, नई दिल्ली: नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में 19 देश और यूरोपियन यूनियन (ईयू) शामिल होगा। इसके अलावा, 9 और देशों को समिट में गेस्ट के तौर पर बुलाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट के दौरान 15 वर्ल्ड लीडर्स से बाइलेट्रल बातचीत करेंगे। आज वह अमेरिका, बांग्लादेश और मॉरीशस से द्विपक्षीय बातचीत होगी। इस बीच प्राप्त जानकारी के अनुसार चीन और ईयू ने अफ्रीकन यूनियन को जी20 का सदस्य बनाने के लिए भारत का समर्थन किया है।

  • अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइेडन शाम को पहुंचेंगे
  • जिनपिंग व व्लादिमिर पुतिन नहीं आर रहे दिल्ली
  • 15 वर्ल्ड लीडर्स से बाइलेट्रल बातचीत करेंगे मोदी

स्पेन के राष्ट्रपति को कोरोना हुआ, दौरा कैंसिल

वहीं, भारत आने से पहले स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज कोरोना संक्रमित हो गए। उनकी जगह वाइस प्रेसिडेंट नादिया कैल्विनो सांतामारिया और विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस सम्मेलन में शामिल होंगे।

ये राष्ट्राध्यक्ष आज शाम तक दिल्ली पहुंचेंगे, जानिए कौन कब आएगा

आज रात तक चार बड़े देशों के 5 राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंचेंगे। सबसे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दोपहर 1.40 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। फिर जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शाम 6 बजकर 55 मिनट पर, चीन के प्रधानमंत्री ली कीयांग शाम को 7 बजकर 45 मिनट पर, यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान रात 8 बजे लैंड करेंगे। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मिलोनी भी आज ही भारत पहुंचेंगी।

सम्मेलन में भाग लेने जो नेता दिल्ली पहुंचे

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज आज सुबह भारत पहुंचे। वहीं, मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ और नाइजीरिया के राष्ट्रपति अहमद तिनुबु भी पहले आ चुके हैं। राष्ट्रपति अहमद तिनुबु का स्वागत मराठी धुनों के साथ किया गया। वो जी20 के गेस्ट के तौर पर शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।  रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनिपिंग जी20 समिट में शामिल होने के लिए भारत नहीं आ रहे हैं। पुतिन की जगह उनके विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव रूस का प्रतिनिधित्व करेंगे।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook