Delhi Flood: हिमाचल-उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते दिल्ली पर मंडराया बाढ़ का खतरा

0
273
Delhi Flood हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते दिल्ली पर मंडराया बाढ़ का खतरा
पिछले साल दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास की तस्वीर।

Flood Threat In Delhi, (आज समाज), नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश हमेशा की तरह देश की राजधानी दिल्ली के लिए खतरा बढ़ाने लगी है। जलस्तर बढ़ने के बाद हरियाणा के यमुनानगर जिले में हथिनीकुंड बैराज के 5 गेट शनिवार को खोले गए हैं जिससे दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।

पिछले भी दिल्ली के कई इलाकों में भर गया था पानी

गौरतलब है कि पिछले साल भी दिल्ली के कश्मीरी गेट, यमुना बाजार व आईटीओ सहित कई इलाके बाढ़ में डूब गए थे और और आम जन-जीवन बुरी तरह बाधित हो गया था। हथिनीकुंड बैराज के 5 गेट खोलकर पानी को बड़ी यमुना में डाइवर्ट किया गया है।

हालात से निपटने के लिए तैयारी शुरू

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने बाढ़ से निपटने के लिए लोक निर्माण विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष ने एकीकृत ‘दिल्ली आपातकालीन नियंत्रण कक्ष’ के रूप में कार्य शुरू कर दिया है और 24 घंटे जलभराव की स्थिति की वास्तविक समय पर निगरानी के लिए लाइव फीड आरंभ कर दी गई है।

जलभराव वाले स्थानों लगाए करीब 100 कैमरे

अधिकारियों ने बताया कि समूचे दिल्ली कम से कम 40 जलभराव वाले स्थानों, जिनमें से अधिकतर अंडरपास व सबवे हैं, पर लगभग 100 कैमरों का उपयोग करके लगातार निगरानी की जा रही है। इन सभी जगह से लाइव फीड तैयार की जा रही है। पिछले साल मानसून के अवलोकन के आधार पर दिल्ली पुलिस द्वारा एकत्रित और संकलित आंकड़ों के अनुसार, इस साल दिल्ली में 308 महत्वपूर्ण स्थान हैं जो जलभराव के हॉट स्पॉट हैं और विभिन्न एजेंसियों द्वारा उनकी निगरानी की जाएगी।