Aaj Samaj (आज समाज), Delhi Excise Scam, नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल कथित आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। उनके वकील ने फिजिकल पेशी से छूट के लिए अर्जी लगाई थी, जिसके बाद सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश हुए।
विधानसभा से 54 वोट हासिल कर जीता विश्वास
आप संयोजक ने कहा कि दिल्ली सरकार के बजट और विश्वास प्रस्ताव पर शनिवार को विधानसभा में चर्चा होनी थी जिसके चलते वह अदालत में खुद पेश नहीं हो सके। पेशी के बाद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली विधानसभा से 54 वोट हासिल कर विश्वास मत जीत लिया। विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा, बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती आप है, इसीलिए हर तरफ से उस पर हमला किया जा रहा है। 2024 में भाजपा लोकसभा चुनाव जीत जाती है तो आप 2029 में देश को भाजपा से आजाद कराएगी।
वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी
वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी के दौरान केजरीवाल ने कहा, मैं अदालत आना चाहता था, पर बजट आ गया। उन्होंने कहा, भविष्य में कोर्ट जो भी डेट देगा मैं आ जाऊंगा। हालांकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस बात का विरोध नहीं किया। राउज ऐवन्यू कोर्ट में मामले में अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी, जिसमें केजरीवाल सुबह 10 बजे पेश होंगे।
बताना होगा ईडी के 5 समन का जवाब न देने का कारण
राउज एवेन्यू कोर्ट ने 17 फरवरी को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को अदालत में पेश होने का आदेश दिया था। दरअसल, दिल्ली शराब नीति घोटाले में ईडी अब तक केजरीवाल को पांच समन भेज चुकी है और पूछताछ के लिए तलब कर चुकी है, लेकिन वह एक बार भी ईडी आॅफिस नहीं पहुंचे थे। अब ईडी ने उनको छठा समन भेजा था। इसके बाद शनिवार को वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये के जरिए अदालत में पेश हुए। अदालत ने छठे समन में केजरीवाल से इस बात का जवाब मांगा है कि उन्होंने शराब नीति मामले में ईडी द्वारा जारी किए गए पांच समनों का जवाब क्यों नहीं दिया।
यह भी पढ़ें:
- PM Modi Rewari Visit: हरियाणा को करोड़ों की सौगात, पीएम मोदी ने किया रेवाड़ी एम्स व गुरुग्राम मेट्रो सहित कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व उद्घाटन
- Kisan Andolan Today Update: चंडीगढ़ मेें आज बीजेपी नेताओं के घरों का घेराव करेंगे किसान, शंभू बॉर्डर पर तनाव बरकरार
- National Commission for Scheduled Castes Recommends : संदेशखाली मामले पर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश