Aaj Samaj (आज समाज), Delhi Excise Scam, नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी घोटाले में पूछताछ के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को आठवां समन भेजा है। इस बार उन्हें 4 मार्च को एजेंसी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में पूछताछ के लिए तलब किया गया है। अब तक भेजे गए सात समन पर वह ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं।
सातवें समन पर आप ने दिया था यह जवाब
सातवें समन पर केजरीवाल को 26 फरवरी को ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। आप ने इस दौरान बयान जारी कर कहा कि मामला कोर्ट में लंबित है और इसकी सुनवाई 16 मार्च को है। रोजाना समन भेजने की जगह ईडी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। अगर अदालत इस संबंध में आदेश देगी तो केजरीवाल ईडी के समक्ष पेश होंगे। केजरीवाल द्वारा सारे समन को दरकिनार किए जाने को लेकर ईडी ने हाल ही में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया, जिस पर अदालत ने दिल्ली सीएम को 16 मार्च को उसके समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है।
समनों को दिया है अवैध करार
बता दें कि केजरीवाल ने इन समन को अवैध करार दिया है। उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर ये समन वापस लेने की मांग की थी। आप संयोजक ने आरोप लगाया कि ये समन उन्हें विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ छोड़ने के लिए दबाव डालने का एक औजार है। उन्होंने कहा, ‘आप’, कांग्रेस और ‘इंडिया’ के घटकों दलों से नाता नहीं तोड़ेगी। दिल्ली सीएम ने सवाल उठाया कि क्या केंद्र सरकार और ईडी को अदालत पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी ने खुद इस मामले में अदालत का रुख किया है और उन्हें अब अदालत के आदेश का इंतजार करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:
- PM Modi Kerala Visit: पीएम मोदी ने किया वीएसएससी का दौरा, 4 अंतरिक्ष यात्रियों के नामों का ऐलान
- Punjabi Singer Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला की मां आईवीएफ तकनीक की मदद से देंगी बच्चे को जन्म
- Kisan Andolan Day 15: दिल्ली कूच पर फैसला कल, खनौरी बॉर्डर पर एक और किसान की मौत
Connect With Us: Twitter Facebook