Delhi Excise Policy Scam: मनीष सिसोदिया की याचिकाओं पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

0
67
Delhi Excise Policy Scam मनीष सिसोदिया की याचिकाओं पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट
Delhi Excise Policy Scam : मनीष सिसोदिया की याचिकाओं पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

Delhi liquor policy, (आज समाज) नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले और मनी लॉन्डिंग (धन शोधन) मामले में सुप्रीम कोर्ट आज दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगा। दो जजों की पीठ फैसला सुनाएगी। बता दें कि न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने सुनवाई के बाद छह अगस्त को फैसला सुरक्षित रख लिया था।

बता दें कि सिसोदिया को अब  रद हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 बनाने, इसके कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पहले 26 फरवरी, 2023 को सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था। बाद में कई अलग-अलग आरोपों के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी सिसोदिया पर शिकंजा कसा। वह तिहाड़ जेल में बंद हैं।