Hearing Today On Bail Plea Of Arvind Kejriwal, (आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्तारी को चुनौती दी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने 9 अप्रैल उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखा था। इसी आदेश को सीएम ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
कोर्ट ने 17 मई को सुरक्षित रखा था फैसला
बता दें कि दो दिन पहले ही ईडी ने हाईकोर्ट में चार्जशीट पेश की है, जिसमें केजरीवाल को घोटाले का मुख्य आरोपी बताया गया है। केजरीवाल ने ईडी द्वारा की अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया था। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की दो सदस्यीय पीठ ने इस मामले में लंबी सुनवाई के बाद 17 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था।
शीर्ष कोर्ट ने फैसला सुरक्षित करते हुए यह कहा था
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि केजरीवाल जमानत के लिए निचली अदांलत में जाने के हकदार होंगे, भले ही सर्वोच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया हो और यह पक्षकारों की दलीलों के प्रति पूर्वाग्रह के बिना होगा। बता दें कि केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने ही लोकसभा चुनाव के लिए एक जून को अंतरिम जमानत दी थी। बाद में उन्होंने कोर्ट के आदेश के अनुसार 2 जून को सरेंडर कर दिया था।
राउज एवेन्यू कोर्ट ने दे दी थी जमानत
दिल्ल्ांी की राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी 20 जून को केजरीवाल को एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी। पर ईडी ने अगले दिन हाईकोर्ट का रुख किया और दलील दी कि ट्रायल कोर्ट का आदेश एकतरफा, विकृत व अचुनित है। अदालत जो निष्कर्ष निकाले वे प्रासंगिक तथ्यों पर आधारित नहीं थे।