Aaj Samaj (आज समाज), Delhi Excise Policy Scam, नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोर्ट से एक और झटका लगा है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत की मांग की थी जो नहीं मिली। गौरतलब है की दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद हैं।
सीबीआई व ईडी को अर्जी पर जवाब के लिए सप्ताह का समय
राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई की और सीबीआई व ईडी को अर्जी पर जवाब दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया। अब सिसोदिया की अंतरिम जमानत अर्जी पर 20 अप्रैल को सुनवाई होगी। बता दें कि सिसोदिया हाल में अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने के लिए जमानत मांगी थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया था। अब एक बार फिर से उन्होंने अंतरिम जमानत की मांग की है।
3 दिन के सीबीआई रिमांड पर बीआरएस नेता के. कविता
दूसरी और दिल्ली शराब घोटाले में ही तिहाड़ जेल में बंद बीआरएस नेता के. कविता को भी सीबीआई ने शुक्रवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 3 दिन के सीबीआई रिमांड पर भेज दिया। सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि ‘आप’ को 100 करोड़ की रिश्वत अरेंज करने में कविता का अहम रोल रहा है। बता दें कि के कविता मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं।
यह भी पढ़ें: