• शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे के बाद

Delhi CM Atishi, (आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) की करारी हार के बाद आतिशी मुख्यमंत्री पद से आज इस्तीफा देंगी। बताया जा रहा है कि वह 11 बजे उप-राज्यपाल के कार्यालय जाकर उन्हें इस्तीफा सौंपेंगी। बता दें कि विधानसभा चुनाव के बीते कल नतीजे आए हैं और इसमें भारतीय जनता पार्टी ने आप को 70 में से 48 सीटें जीतकर हरा दिया है। सूत्रों के अनुसार आज बीजेपी की बैठक है जिसमें दिल्ली के नए सीएम पर बातचीत होगी।

आतिशी ने बीजेपी के बिधूड़ी को 3,580 वोटों से हराया

सूत्रों के अनुसार आज बीजेपी की बैठक है जिसमें दिल्ली के नए सीएम पर बातचीत होगी। बीते 10 साल से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आप केवल 22 सीटें जीत सकी है। उसे 40 सीटों का नुकसान हुआ है। आप के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया भी चुनाव हार गए हैं। आतिशी कालकाजी से चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को 3,580 वोटों से हराया है।

कांग्रेस खाता  खोलने में नाकाम

कांग्रेस दिल्ली में खाता भी नहीं खोल सकी है। हालांकि राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अगर आप का कांग्रेस से गठबंधन होता तो दोनों पार्टियों की सीटें बहुमत को पार कर जाती और भारतीय जनता पार्टी को 34 सीटें ही मिलतीं। इस तरह आप और कांग्रेस मिलकर सरकार बना सकती थी।

गृह मंत्री अमित शाह के घर होगी बीजेपी की बैठक

मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए बीजेपी की बैठक आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर 11 बजे हो सकती है। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेता मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर विदेश जाएंगे और उनके लौटने पर ही शपथ ग्रहण समारोह होगा।

ये भी पढ़ें :  BJP Wins Delhi: दिल्ली की बड़ी जीत, मोदी, शाह और संघ अब जहां हाथ रखेंगे जीतेंगे