Delhi elections: Congress released another list of 5 candidates: दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 5 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट

0
216

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से पांच उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की गई। कांग्रेस ने मादीपुर विधानसभा आरक्षित सीट से जय प्रकाश पंवार, विकासपुरी से मुकेश शर्मा को टिकट दिया है। वहीं बिजवासन विधानसभा सीट से प्रवीण राणा, मेहरौली सीट से मोहिंदर चौधरी और ओखला से परवेज हाशमी को उम्मीदवार बनाया है। इस सूची के पहले भी सात उम्मीदवारो के नाम की घोषणा की गई है। कांग्रेस ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ रोमेश सभरवाल को खड़ा किया है। बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव होने हैं और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। दिल्ली में आज नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है। नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी। इसके अलावा नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।