Delhi Elections: टूटी नालियों व कूड़े के ढेर की तस्वीरें लेकर आप को बेनकाब करें वर्कर्स

0
528
Delhi Elections: टूटी नालियों व कूड़े के ढेर की तस्वीरें लेकर आप को बेनकाब करें बीजेपी कार्यकर्ता : पीएम मोदी
Delhi Elections: टूटी नालियों व कूड़े के ढेर की तस्वीरें लेकर आप को बेनकाब करें बीजेपी कार्यकर्ता : पीएम मोदी

Delhi Politics, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) को बेनकाब करने का काम सौंपा है। मोदी ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के दौरान बीजेपी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। 256 मंडलों, 70 विधानसभा क्षेत्रों और 13,000 बूथों पर हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें सुना।

‘आप’ और कांग्रेस पर भी साधा निशाना 

पीएम ने अपने संबोधन में ‘आप’ और कांग्रेस पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा, ये आप-दा वाले कांग्रेस से दो कदम आगे हैं। कांग्रेस में विनाश और बुराई आने में सात दशक लगे, लेकिन आप को सारी बुराइयां विरासत में मिलने में केवल सात महीने लगे और अब पिछले नौ सालों में उन्होंने उन बुराइयों को दोगुना कर दिया है।

दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनाना सबसे बड़ा लक्ष्य 

प्रधामनंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने बूथ की हर गली की टूटी नालियों, कूड़े के ढेर और बुनियादी सुविधाओं की कमी की तस्वीरें लें। जहां गंदा पानी बह रहा है वहां का वीडियो बनाएं और फिर लोकेशन के साथ उन तस्वीरों को लोगों के साथ शेयर कर आप को बेनकाब करें। मोदी ने कहा, हमें याद रखना होगा कि सबसे बड़ा लक्ष्य दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनाना है।

कार्यकर्ताओं की बदौलत बड़ी जीत मिलने का भरोसा

मोदी ने कहा, हमें दिल्लीवासियों को उन परेशानियों और समस्याओं से मुक्त करना है, जो ‘आप-दा’ ने डाली हैं। उन्होंने कहा, ऐसा होने पर ही दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने का संकल्प पूरा होगा। मोदी ने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि आप अपने बूथों पर जो मेहनत कर रहे हैं, उसकी बदौलत आपको बड़ी जीत मिलने वाली है।

आप-कांग्रेस दोनों ने  दिल्ली की जनता को धोखा दिया

पीएम ने आप और कांग्रेस दोनों ने अपने-अपने कार्यकाल में दिल्ली की जनता को धोखा दिया है। दिल्ली की जनता अब ‘आप’ के झूठ व छल से तंग आ चुकी है। पहले कांग्रेस और फिर ‘आप’ ने दिल्ली की जनता को बहुत धोखा दिया है। पीएम ने मध्यम वर्ग की आकांक्षाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी ने इस वर्ग को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना है। मध्यम वर्ग की आकांक्षाओं को समझते हुए हम शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक हर आधुनिक सुविधा का निर्माण कर रहे हैं, लेकिन इन ‘आप’ के लोगों की ‘आपदा’ ने दिल्ली के मध्यम वर्ग को केव परेशानियां दी हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार आज दिल्ली के मध्यम वर्ग के जीवन व यात्रा की सुगमता के लिए बहुत सारा बजट खर्च करती है। उन्होंने कहा, आज दिल्ली के हर कोने में मेट्रो पहुंच गई है। इसके अलावा केंद्र देशभर में राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे का जाल बिछा रही है।

पांच फरवरी को वोटिंग, 8 फरवरी को परिणाम

गौरतलब है कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होनी है। राष्टÑीय राजधानी में सत्तारूढ़ आप, बीजेपी व कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। दिल्ली में लगातार 15 साल तक सत्ता में रही कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में झटका लगा है और वह एक भी सीट जीतने में विफल रही है। आप ने 2020 के विधानसभा चुनावों में 70 में से 62 सीटें जीतकर अपना दबदबा बनाया, जबकि बीजेपी को उस समय आठ सीटें मिली थीं।

यह भी पढ़ें : Kumbh 2025: सीएम योगी ने कैबिनेट के 54 मंत्रियों के साथ त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी