- पार्टी आलाकमान तय करेगा मुख्यमंत्री का नाम
- बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा व दुष्यंत गौतम रेस में आगे
Delhi Election Results Live Updates, (आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के सामने आ रहे नतीजों के मुताबिक भरतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार बड़ी जीत को ओर बढ़ रही है और इस बीच पार्टी मुख्यालय में जश्न जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम करीब सात बजे बीजेपी मुख्यालय में पार्टी वर्कर्स को संबोधित करेंगे। बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) बीते 10 साल से दिल्ली में सत्तासीन है। इस बार वचह बुरी तरह से चुनाव हारती हुई दिख रही है।
46 सीटों पर आगे चल रही भाजपा
बता दें कि बीजेपी 46 सीटों पर आगे चल रही है और पार्टी ने एक सीट पर जीत दर्ज कर ली है। 70 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 36 है। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस बीच कहा है कि मुख्यमंत्री का नाम पार्टी आलाकमान तय करेगा। वैसे सीएम पद की दौड़ में रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा और दुष्यंत गौतम का नाम शामिल हैं।
कार्यकर्ताओं ने चुनाव में कड़ी मेहनत की : वीरेंद्र सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव में कड़ी मेहनत की है और यह जीत हमारे शीर्ष नेतृत्व की जीत है। उन्होंने कहा, हमने मुद्दों के आधार पर दिल्ली का चुनाव लड़ा, पर ‘आप’ के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव को मुद्दों से भटकाने की पूरी कोशिश की।
बीते दो चुनाव में आप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की
गौरतलब है कि 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’ को ऐतिहासिक जीत मिली है। 2015 के चुनाव में जहां उसे 70 में 67 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं 2020 के दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थी। दोनों ही बार पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। 2013 के चुनाव में आप ने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी और यह सरकार 49 दिन चली। तब भी केजरीवाल ही मुख्यमंत्री बने थे।
ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Poll Results 2025: बीजेपी 46 सीटों पर आगे, ‘आप’ 22 पर