Delhi Election 2025 Results: परिणाम में बदलने लगे रुझान, विश्वास नगर से जीती BJP

0
78
Delhi Election 2025 Results
Delhi Election 2025 Results: परिणाम में बदलने लगे रुझान, विश्वास नगर से बीजेपी जीती
  • विश्वास नगर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी जीते 
  • ओम प्रकाश ने 24717 वोट से आप को हराया
  • सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 36

Vishwas Nagar Election Results Live, (आज समाज), नई दिल्ली:  दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए सुबह से जारी सभी 70 सीटों की मतगणना के बीजेपी के पक्ष में आ रहे शुरुआती रुझान अब नतीजों में बदलने लगे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली की विश्वास नगर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी ओम प्रकाश शर्मा ने आम आदमी पार्टी (आप) के दीपक सिंघल को 24717 वोट से हरा दिया है। पिछले विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश ने 16457 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें :  Delhi Chunav Result 2025: आप के साथ संभावित गठबंधन पर विचार नहीं :दीक्षित

आप के दीपक सिंघल और कांग्रेस के राजीव चौधरी मैदान में

विश्वास नगर सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के दीपक सिंघल और कांग्रेस के राजीव चौधरी मैदान में थे। पिछले विधानसभा चुनाव में दीपक सिंगला 49373 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे थे। कांग्रेस ने 1998 से 2013 तक लगातार तीन बार दिल्ली में जीत हासिल की है। भाजपा को सिर्फ़ एक बार जीत मिली है।

2013 में अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आप ने कांग्रेस के शासन को खत्म कर दिया था, जिसमें अल्पावधि की अल्पमत सरकार बनी थी। पार्टी ने अब अपना दूसरा लगातार कार्यकाल (2015 से 2025) पूरा कर लिया है। 2020 के विधानसभा चुनाव में 61.46 प्रतिशत मतदान हुआ था।

ये भी पढ़ें : Delhi Election Results Live Updates: कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर, कभी आम आदमी पार्टी तो कभी बीजेपी बना रही बढ़त

बीजेपी 45 सीटों पर, आप 25 सीटों पर आगे

गौरतलब है कि चुनाव आयोग के अनुसार रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में बीजेपी 45 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आप 25 सीटों पर आगे है। राजधानी में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 36 है।

ये भी पढ़ें : Delhi Chunav 2025 Result Live: दिल्ली की जनता ने इस बार केजरीवाल के बुरे मॉडल को खारिज किया : वीरेंद्र सचदेवा