आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

राष्टÑीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के लगातार कम होते मामलों को देखते हुए सरकार ने सोमवार से स्कूलों को दसवी और 12वीं के छात्रों को कुछ खास कार्यों के लिए स्कूल बुलाने के निर्देश दे दिए हैं। इसके साथ ही शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में एसओपी जारी कर दी। सभी स्कूलों को बच्चों का बुलाने से पहले इसका पालन करना जरूरी होगा। ज्ञात रहे कि कोरोना महामारी के कारण पिछले करीब डेढ साल से बंद हैं। अब दिल्ली में सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में बच्चों को बुलाने की अनुमति दी गई है। किसी स्वास्थ्य सेवा संबंधित मामले के लिए स्कूल जाने पर बच्चों को अपने अभिभावकों के साथ जाना होगा। आॅनलाइन कक्षाएं पहले की तरह चलती रहेंगी जो अपनी प्रैक्टिकल कक्षाएं आॅनलाइन जारी रखना चाहते हैं उन्हें इसकी मंजूरी होगी।
एसओपी में यह निर्देश जारी किए गए हैं : स्कूल परिसर में कोरोना संक्रमण के लक्ष्ण वाले किसी बच्चे या स्टॉफ को आने की इजाजत नहीं होगी स्कूल के एंट्री गेट पर ही अनिवार्य रूप से थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी होगी। स्कूल के गेट, कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और जनसुविधाओं वाली जगहों पर हाथ सेनिटाइज करने की व्यवस्था करना अनिवार्य है। केवल कंटेनमेंट जोन के बाहर के स्कूल ही बच्चों को बुलाया जा सकता है। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले विद्यार्थी, शिक्षक, कर्मचारी स्कूल नहीं आ सकेंगे। कक्षाओं व प्रयोगशालाओं में इस तरह से व्यवस्था करनी होगी कि कोविड-19 के दिशा-निर्देश न टूटे।