Delhi Crime: खाने में देरी की वजह पूछने पर रेस्टोरेंट के मालिकों ने ग्राहक की पीट-पीटकर हत्या की

0
170
Delhi Crime खाने में देरी की वजह पूछने पर रेस्टोरेंट के मालिकों ने ग्राहक की पीट-पीटकर हत्या की
पीड़ित 29 वर्षीय हरनीत सिंह सचदेवा की फाइल फोटो।

Restaurant Owners Beat Customer To Death, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में रेस्टोरेंट के मालिकों ने एक कस्टमर की सीख कबाब वाली छड़ से पीट-पीटकर हत्या कर दी। ग्राहक ने केवल खाने आर्डर में देरी का करण पूछा था। वारदात मंगलवार-बुधवार देर रात को टैगोर गार्डन की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़ित को 10 मिनट तक पीटते रहे।

पीड़ित हरनीत सिंह सचदेवा

पीड़ित की पहचान चंद्र विहार निवासी हरनीत सिंह सचदेवा के रूप में हुई है। वह 29 वर्ष के थे। पुलिस ने हत्यारोपी व रेस्टोरेंट के मालिक अजय नरूला और उनके बेटे केतन नरूला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि एक पॉश इलाके में इतनी देर रात तक रेस्टोरेंट कैसे खुला था। रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज व वहां लगे डीवीआर को कब्जे में ले लिया है। इस फुटेज में आरोपी बाप बेटा हरनीत को मारते हुए दिख रहे हैं। उनके अलावा रेस्टोरेंट के अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।

पेंटर का काम करता था हरनीत

पुलिस के मुताबिक हरनीत पेंटर का काम करता था और वह अपनी पत्नी व मां के साथ चंद्र विहार कॉलोनी में रहता था। मंगलवार देर रात वह अपने दो दोस्तों के साथ टैगोर गार्डन के डी-ब्ल़ॉक में खाना खाने पहुंचा था। यहां पर उसने केतन फूड नाम के टेक-अवे काउंटर पर खाने का आर्डर दिया। काफी देर हो जाने के बाद भी खाना नहीं मिला तो उसने स्टाफ से पूछा तो थोड़ी देर और लगने की बाद कही गई। दोबारा ज्यादा समय बीतने पर हरनीत ने स्टाफ से सख्ती से पूछताछ की तो वे उसके साथ बदसलूकी करने लगे। इसी को लेकर हरनीत और स्टाफ के बीच बता बहुत बढ़ गई। स्टाफ ने मालिक अजय और केतन नरूला को फोन करके बुला लिया। कुछ देर बाद वे वहां पहुंचे और हरनीत को पीटने लगे।

पिटाई के बाद बेहोश हो गया

आरोपियों ने सीख कबाब बनाने वाली छड़ और लात-घूंसो से हरनीत की पिटाई की। हरनीत के दोस्तों को भी उन्होंने मारा। वहीं, 10 मिनट से अधिक पिटाई के बाद हरनीत बेहोश हो गया। दोस्त उसे पास के अस्पताल में ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस को बुधवार 28 अगस्त को वारदात की सूचना मिली। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया है।