Delhi Crime News: नरेला में बदमाशों ने की प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

0
311
Delhi Crime News नरेला में बदमाशों ने की प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
Delhi Crime News : नरेला में बदमाशों ने की प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

Property Dealer Murder In Narela, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के नरेला में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी है। वारदात बुधवार रात स्वतंत्र नगर स्थित गोंडा रोड की है। शुरुआती जांच के मुताबिक लेनदेन के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक की शिनाख्त मनीष के रूप में हुई है। उनके दो साथी गोली लगने से घायल हो गए हैं।

आशीष ने सप्लाई किया था बिल्डिंग मेटेरियल

प्रारंभिक जांच के पुलिस को पता चला है कि आशीष नामक व्यक्ति ने मनीष की एक साइट पर बिल्डिंग मेटेरियल सप्लाई किया था और मनीष पर उसके रुपए बकाया थे। बार-बार मांगने पर मनीष रुपए नहीं दे रहा था। बुधवार रात को इसी बात पर कहासुनी के बाद आशीष, दीपक व अन्यों ने मनीष व उसके दोस्तों पर मनीष के दफ्तर में अधाधुंध फायरिंग की।

पुलिस उपायुक्त रवि कुमार का बयान

बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार ने बताया कि बुधवार रात पुलिस को नरेला के स्वतंत्र नगर स्थित गोंडा रोड पर वीर प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर फायरिंग की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उस समय मौके पर तीन लोग मनीष, प्रवीन और कुलबीर जख्मी मिले। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां मनीष को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मनीष परिवार के साथ स्वतंत्र नगर में ही रहता था। उसका प्रॉपर्टी के अलावा भवन निर्माण का भी काम था।

मनीष के दफ्तर के सामने आशीष का कारोबार

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मनीष के दफ्तर के सामने आशीष का बिल्डिंग मेटेरियल का कारोबार है। मनीष ने आशीष से कुछ समय पहले एक साइट के लिए माल लिया था, पर वह उसे रुपए नहीं दे रहा था। इससे गुस्साए आशीष व उसके साथियों ने तीनों पर 15 राउंड से अधिक गोलियां चलाईं।