Delhi Crime News: दिल्ली के भजनपुरा में अमेजन के सीनियर मैनेजर की हत्या

0
253
Delhi Crime News
अमेजन कंपनी के सीनियर मैनेजर हरप्रीत गिल। -(फाइल फोटो)

Aaj Samaj (आज समाज), Delhi Crime News, नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में अमेजन कंपनी के सीनियर मैनेजर की हत्या कर दी गई और हमले में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। पांच बदमाशों ने मंगलवार देर रात को भजनपुरा की गली नंबर 8 के पास वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक 36 वर्षीय हरप्रीत गिल और 32 वर्षीय गोविंद सिंह बाइक पर गली नंबर आठ के पास थे। इसी दौरान एक स्कूटी और एक बाइक सवार पांच लड़कों ने उन्हें रोक लिया और दोनों पर गोलियां बरसा दीं।

गोविंद गंभीर हालत में एलएनजेपी रेफर

वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग गए। हरप्रीत गिल और गोविंद सिंह दोनों भजनपुरा की ही गली नंबर-1 के मकान नंबर सी-35 में रहते थे। घायलों को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया, यहां हरप्रीत गिल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हरप्रीत गिल अमेजन में सीनियर मैनेजर था। गोविंद को गंभीर हालत में एलएनजेपी रेफर किया गया है। गोविंद हंग्री बर्ड के नाम से मोमो की दुकान चलाता है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस प्रशासन पर कई उठे सवाल

फिलहाल पुलिस इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही है। अपराधियों की पहचान करने का प्रयास भी किया जा रहा है।  घटना के पीछे की असल वजह का पता लगाया जा रहा है।  आधी रात को हुई हत्या की वारदात से इलाके में हड़कंप है। पुलिस प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं। घटना को क्यों अंजाम दिया गया, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook