Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी में क्लब के बाहर अंधाधुंध फायरिंग

0
384
Delhi Crime पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी में क्लब के बाहर अंधाधुंध फायरिंग
Delhi Crime : पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी में क्लब के बाहर अंधाधुंध फायरिंग

Firing In Seemapuri Outside Club, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में ही अपराधी पूरी तरह बेखौफ हैं। पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में सड़क पर सरेआम हथियारबंद लोगों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। वारदात कांच क्लब के बाहर को गुरुवार को हुई है और इसका सीसीटीवी वीडियो अब सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक हथियारबंद लोगों ने कांच क्लब के मालिक को धमकाने और पैसे ऐंठने के लिए ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी। हालांकि इसमें किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। वहीं पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के रहने वाले शाहरुख नामक एक आरोपी को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है और अन्य की तलाश जारी है।

वीडियो में तीनों लोगों को क्लब की ओर जाते हुए देखा जा सकता है। इनमें से दो के पास बंदूकें हैं और वे क्लब के बाहर मौजूद बाउंसरों को धमका रहे हैं। इनमें से एक व्यक्ति क्लब के तीन बाउंसरों से कह रहा है कि घुटनों पर आजा, इनमें एक महिला भी शामिल है। वह व्यक्ति उन पर बंदूक तानते हुए कहता है, अगर तुम उठोगे तो मैं तुम्हारे सिर में गोली मार दूंगा। इसके बाद आरोपियों ने क्लब के मालिक को गालियां देते हुए कई राउंड फायरिंग की और उसके बाद वे वहां से भाग गए।