Delhi Crime: दिल्ली के बिजवासन इलाके में छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम पर हमला

0
147
Delhi Crime: दिल्ली के बिजवासन इलाके में छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम पर हमला
Delhi Crime: दिल्ली के बिजवासन इलाके में छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम पर हमला

Delhi Crime News, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। वारदात आज सुबह बिजवासन इलाके में स्थित एक फार्महाउस की है। साइबर धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची थी। टीम में शामिल कर्मचारी जब फार्महाउस की तलाशी ले रहे थे, तभी कथित तौर पर उन पर हमला किया गया।

पीवाईवाईपीएल ऐप के खिलाफ मामला 

ईडी अधिकारियों के मुताबिक पीवाईवाईपीएल ऐप के खिलाफ एक मामले को लेकर छापे की कार्रवाई की गई है। बिजवासन दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में कापसहेड़ा पुलिस थाने के अंतर्गत आता है। पुलिस ने पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमले के दौरान ईडी के एक अधिकारी मामूली चोटें आई हैं।

मामले में अशोक शर्मा और उनके भाई शामिल

अधिकारियों ने बताया कि घायल अधिकारी को प्राथमिक उपचार दिया गया और उसके बाद फिर फार्महाउस में तलाशी शुरू की गई। मामले में कथित तौर पर अशोक शर्मा और उनके भाई शामिल हैं। उन पर ईडी की टीम पर हमले का आरोप है। सूत्रों ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और फार्महाउस की तलाशी अब भी जारी है।

15,000 ‘म्यूल’ खातों के जरिये डेबिट-क्रेडिट कार्ड का उपयोग

सूत्रों के अनुसार, ईडी को आई4सी और वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) से फिशिंग, क्यूआर कोड धोखाधड़ी, अंशकालिक नौकरी धोखाधड़ी जैसे साइबर अपराधों के बारे में इनपुट मिले थे। इसके बाद जांच एजेंसी ने तलाशी अभियान शुरू किया है। बताया जा रहा है कि इससे कई लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है। अब तक जांच में सामने आया है कि इस साइबर धोखाधड़ी के माध्यम से अर्जित धन को 15,000 ‘म्यूल’ खातों के जरिये डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके निकाला जा रहा था।

ये भी पढ़ें: Parliament: संसद में आज फिर मणिपुर, संभल व अडाणी मामले में हंगामे के आसार, प्रियंका गांधी और रविंद्र चव्हाण लेंगे शपथ