Double Murder In Delhi, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली के जश्न के बीच बदमाशों ने दोहरे हत्याकांड (Double Murder) को अंजाम दिया। वारदात पूर्वी दिल्ली में शाहदरा के फर्श बाजार (Farsh Bazar Area) इलाके में बिहारी कॉलोनी (Bihari Colony) की है। वारदात का शिकार हुए लोगों में चाचा-भतीजा शामिल हैं। भतीजा 16 वर्षीय ऋषभ (Rishabh) और चाचा 40 वर्ष के आकाश शर्मा (Aakash Sharma) थे।

शूटर के साथ आया था 16 वर्षीय युवक

स्कूटी से आए बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या की। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में वारदात का कारण आपसी रंजिश है। गोलीबारी में आकाश का बेटा 10 वर्षीय कृष भी घायल हुआ है। अधिकारियों ने बताया है कि 16 वर्षीय एक युवक ने वारदात को अंजाम दिया। वह एक शूटर के साथ स्कूटी से आकाश के घर पहुंचा था।

यह भी पढ़ें : Andhra Pradesh News: स्कूटी से पटाखे लेकर जा रहे थे 3 लोग, धमाके में एक व्यक्ति की मौत

पहले उसने आकाश के पांव छुए। इसके बाद आकाश को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं। फिर आकाश पर पांच राउंड फायरिंग कर दी। गंभीर हालत में आकाश और ऋषभ को अस्पताल ले जाया गया जहां, डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कृष का इलाज चल रहा है।

वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) भी सामने आया है जिसके आधार पर नाबालिग को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोली मारने वाले नाबालिग आरोपी ने आकश को 70 हजार रुपए उधार दिए थे और आकाश यह रुपए लौटा नहीं रहा था। फायरिंग करने के बाद दोनों आरोपी स्कूटी से मौके से भाग निकले।

यह भी पढ़ें : Bibek Debroy Passes Away: प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार बिबेक देबरॉय का निधन