Delhi Crime: दिल्ली में अस्पताल में घुसकर डाक्टर की गोली मारकर हत्या

0
203
Delhi Crime: दिल्ली में अस्पताल में घुसकर डाक्टर की गोली मारकर हत्या
Delhi Crime: दिल्ली में अस्पताल में घुसकर डाक्टर की गोली मारकर हत्या

Delhi Doctor Murder, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बदमाश इतने बेखौफ हैं कि उन्होंने अस्पताल में घुसकर डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात कालिंदी कुंज थानांतर्गत जैतपुर स्थित नीमा अस्पताल की है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में सामने आया है कि बुधवार देर रात लगभग एक बजे दो युवक अस्पताल आए थे। उनमें से एक ने अपने पैर में एक दिन पहले बांधी पट्टी को चेंज करने के लिए कहा। बीती रात उसी अस्पताल में उसके पैर में पट्टी बांधी गई थी।

यह भी पढ़ें : Britain Former PM Tony Blair: अमेरिका व चीन के बाद भारत बनेगा तीसरी महाशक्ति

16 से 17 की उम्र के हैं आरोपी 

बुधवार रात को एमडी कामिल ने युवक को पट्टी बांधी और उसके बाद दोनों युवक दवा लेने के बहाने अस्पताल में मौजूद यूनानी चिकित्सक (बीयूएमएस) जावेद अख्तर के केबिन में चले गए। इसके थोड़ी देर बाद एमडी कामिल और नर्सिंग स्टाफ गजाला परवीन ने गोली चलने की आवाज सुनी। फिर गजाला परवीन जावेद के केबिन की तरफ गईं और मंजर देखकर सहम गई। गजाला परवीन के अनुसार जावेद सिर के बाएं भाग से खून बह रहा था। आरोपी 16 से 17 की उम्र के थे।

अस्पताल के कर्मचारियों की प्रतिक्रिया

अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया है कि घायल हालत में दो युवक अस्पताल आए थे। उन्होंने डॉक्टर से पट्टी करवाई और उसके बाद दूसरे केबिन में जाकर जावेद अख्तर को गोली मार दी। अस्पताल कर्मियों ने भी बताया गया कि दोनों आरोपी युवक बीती रात भी अस्पताल में पट्टी बंधवाने आए थे।

मुख्य रूप से आरोपी बीती रात रेकी करने आए थे 

पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह टारगेट किलिंग का मामला लगता है। इसका कारण यह कि वारदात को बिना किसी तरह के उकसावे के अंजाम दिया गया है। इससे साफ है कि हमलावरों ने बीती रात ही रेकी कर ली थी।

यह भी पढ़ें : PM Modi: प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी शारदीय नवरात्रों की बधाई