- सुबह की सैर पर गया था बेटा
- लौटा तो घर के अंदर शव देखे
Tripple Murder In Delhi, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके (Neb Sarai area) में दम्पति और बेटी की चाकू घोंपकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतकों की पहचान 55 वर्षीय राजेश तंवर, उनकी 47 वर्षीय पत्नी कोमल व 23 साल की बेटी कविता के रूप में हुई है। तीनों के शव आज सुबह उनके घर के अंदर पाए गए। दंपति के बेटे ने सुबह की सैर से लौटने के बाद शव देखे।
सुबह 5 से 7 बजे हत्याएं की गईं
पुलिस ने बताया कि शुरूआती जांच के मुताबिक, सुबह 5 से 7 बजे के तीनों लोगों को मौत के घाट उतारा गया है। उस समय परिवार का चौथा सदस्य (बेटा) अर्जुन उर्फ बंटी सैर पर गया था। वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्यारे का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, मामले की कई एंगल से जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीमें को भी मौके पर बुलाया गया था और अतिरिक्त सबूतों की भी तलाश की जा रही है।
सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी थे राजेश तंवर
अधिकारी ने बताया अर्जुन ने सुबह की सैर पर जाने से पहले कोमल से मुख्य द्वार बंद करने को कहा था। वापस लौटने पर, उसने अपने साथ रखी चाबी से गेट खोला, लेकिन पाया कि उसके परिवार के सदस्यों की लाशें पड़ी हैं। राजेश तंवर एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी थे और कविता मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट थीं।
राजेश तंवर की आज शादी की सालगिरह
बता दें कि आज राजेश तंवर की शादी की सालगिरह है। वह एक अंतर्मुखी व्यक्ति थे और खुद में ही रहते थे। एक पड़ोसी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि उनमें से कोई भी हत्या के पीछे का कारण नहीं समझ सकता। नेब सराय पुलिस मृतक के बेटे और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। हत्यारे की गतिविधियों का पता लगाने के लिए सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime: शिअद नेता सुखबीर सिंह बादल पर अमृतसर में गोली चली