Delhi Crime: पश्चिमी दिल्ली में एक दुकान से 2080 करोड़ रुपए की कोकीन बरामद

0
92
Delhi Crime: पश्चिमी दिल्ली में एक दुकान से 2080 करोड़ की कोकीन बरामद
Delhi Crime: पश्चिमी दिल्ली में एक दुकान से 2080 करोड़ की कोकीन बरामद
  • आरोपी ने किराए पर ले रखी थी दुकान

Delhi Drugs News, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हजारों करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की गई है। वारदात पश्चिम दिल्ली के रमेश नगर इलाके में गुरुवार को सामने आई है। अधिकारियों के अनुसार दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने यहां एक किराए की दुकान से 208 किलो कोकीन जब्त की है,  जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,080 करोड़ रुपए है। पुलिस ने दुकान के मालिक सहित 2 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  UP News: वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान रतन टाटा को दी गई श्रद्धांजलि

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यूनाइटेड किंगडम में रहने वाले एक व्यक्ति ने ड्रग्स नमकीन के पैकेटों में छिपाकर रखी थी। ये 20-25 पैकेट थे और इनके ऊपर चटपटा मिक्चर व टेस्टी ट्रीट लिखा था। पुलिस की छापे की कार्रवाई के पहले ही आरोप मौके से फरार हो गया था। पुलिस के अनुसार आरोपी ने कपड़े के कारोबार के लिए दुकान कुछ ही दिन पहले किराए पर ली थी।

पिछले सप्ताह बरामद हुई थी 5000 करोड़ की कोकीन

गौरतलब है कि पिछले ही सप्ताह दिल्ली पुलिस ने राजधानी के महिपालपुर इलाके से 5 हजार करोड़ रुपए कोकीन बरामद की थी और इसी बीच छापेमारी के दौरान रमेश नगर में भारी मात्रा में ड्रग्स की खेप छिपाकर रखे होने की जानकारी मिली थी। मतलब साफ है कि ताजा मामला भी इसी सिंडिकेट से जुड़ा है।

10 अक्टूबर को हापुड़ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार

दोनों मामलों में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 2 अक्टूबर को छापे के दौरान 4 लोग अरेस्ट किए गए थे। इसके बाद तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और पंजाब के अमृतसर से दो और लोग पुलिस के हत्थे चढ़े थे। पिछले कल यानी 10 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

दुबई में बैठा है सिंडिकेट का सरगना

पुलिस ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का सरगना दुबई में बैठा है और वहीं से वह गैंग को चला रहा है।उसकी पहचान विरेंदर बसोया के रूप में हुई है और बताया गया है कि इसके दुबई में कई कारोबार हैं। पुलिस ने विरेंदर बसोया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। गिरफ्तार  किए गए 7 आरोपियों में जितेंद्र गिल व तुषार गोयल भारत में इस रैकेट को आपरेट कर रहे थे।

यह भी पढ़ें :  Ratan Tata: बॉलीवुड की इस हसीना से प्यार करते थे टाटा, अधूरी रही शादी की ख्वाहिश, निधन से टूटी प्रेमिका, जानें क्या बोली सिमी