आज समाज, नई दिल्ली: Delhi Crime 3: ओटीटी की सबसे चर्चित और दमदार सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ का तीसरा सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने आ रहा है। निर्भया केस और कच्छा-बनियान गैंग की गुत्थी सुलझाने के बाद, अब ACP वर्तिका चतुर्वेदी (Shefali Shah) एक नए खतरनाक केस की जांच में जुटने वाली हैं।

इस बार कहानी दिल्ली में खुलेआम हो रही लड़कियों की तस्करी के इर्द-गिर्द घूमेगी, और इस मामले को सुलझाने के लिए ‘मैडम सर’ को अपनी पूरी ताकत लगानी पड़ेगी। लेकिन इस बार उन्हें हुमा कुरैशी जैसे खतरनाक विलेन से टकराना होगा!

Delhi Crime 3 का धमाकेदार टीज़र

टीज़र की शुरुआत में पुलिस एक ट्रक को रोकती है, जिसमें कई लड़कियां कैद होती हैं। ये लड़कियां कौन हैं? इन्हें क्यों पकड़ा गया? और इस खौफनाक गिरोह के पीछे कौन है? ACP वर्तिका चतुर्वेदी (Shefali Shah) इस नई गुत्थी को सुलझाने के लिए अपनी टीम के साथ वापसी कर चुकी हैं।

पहले सीजन में निर्भया केस को दिखाया गया था।दूसरे सीजन में ‘चड्ढी बनियान गैंग’ की कहानी दिखाई गई थी। अब तीसरे सीजन में दिल्ली के सबसे खतरनाक मानव तस्करी गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा!

इस बार विलेन बनीं Huma Qureshi

टीज़र में रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) का दमदार डायलॉग – “खुलेआम लड़कियों को बेच रहे होंगे और कोई कुछ नहीं बोलेगा?” इसके बाद हुमा कुरैशी का खौफनाक अंदाज देखने को मिलता है। रिपोर्ट्स की मानें तो हुमा कुरैशी इस बार शो की मुख्य विलेन के तौर पर नजर आएंगी और उनके किरदार में काफी सस्पेंस रहेगा।

क्या होगी इस बार की कहानी?

Delhi Crime 3 की कहानी दिल्ली में हो रही लड़कियों की तस्करी के इर्द-गिर्द घूमेगी।  ACP वर्तिका (Shefali Shah) और उनकी टीम इस भयानक गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए मैदान में उतरेंगी। राजेश तैलंग और रसिका दुग्गल भी अपनी पुरानी दमदार भूमिकाओं में दिखेंगे।

मेकर्स का बड़ा खुलासा

सीरीज के मेकर्स ने कहा – “Delhi Crime 3 के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। इस बार ‘मैडम सर’ और उनकी टीम को अब तक की सबसे मुश्किल चुनौती से जूझना पड़ेगा। वे ऐसे विलेन से भिड़ने जा रहे हैं, जो क्रूर भी है और महत्वाकांक्षी भी।”

कब होगी रिलीज? फैंस को करना पड़ेगा इंतजार!

नेटफ्लिक्स ने अभी तक ‘दिल्ली क्राइम 3’ की आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है। लेकिन टीज़र देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर पहुंच चुकी है। अब देखना होगा कि ACP वर्तिका चतुर्वेदी इस बार किस तरह इंसाफ की जंग लड़ेंगी।

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut को कोर्ट से आखिरी चेतावनी, गैर-जमानती वारंट जारी कर सकता है मुंबई कोर्ट