Delhi Crime: दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अडडे से 1500 ग्राम कोकीन बरामद

0
147
Delhi Crime दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अडडे से 1500 ग्राम कोकीन बरामद
Delhi Crime : दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अडडे से 1500 ग्राम कोकीन बरामद

IGI Airport, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) से कस्टम्स विभाग ने 1660 ग्राम कोकीन जब्त की है। इस मादक पदार्थ की कीमत 24 करोड़ रुपए से अधिक बताई गई है। पुरुष यात्री के कब्जे से यह कोकीन बरामद की गई जो लाइबेरिया का नागरिक है और दुबई से दिल्ली पहुंचा था।

आरोपी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में आव्रजन यानी कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को एनडीपीएस एक्ट 1985 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा, कस्टम्स विभाग ने प्रोफाइलिंग के आधार पर दुबई से आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे संघीय गणराज्य लाइबेरिया की राष्ट्रीयता वाले एक मेल पर्सन से 24.90 करोड़ की 1660 ग्राम कोकीन बरामद की है। जांच चल रही है।

मई में पकड़ी थी  प्रतिबंधित सामान की बड़ी खेप 

दिल्ली कस्टम्स ने इस वर्ष मई में प्रतिबंधित सामान की एक बड़ी खेप जब्त की थी। उस दौरान हांगकांग से आए दो भारतीयों के पास से 2000 ग्राम से ज्यादा आस्मियम पाउडर और 72.3 लाख रुपए की दो लग्जरी घड़ियां बरामद की थीं। सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर किया गया था। उनकी पहचान गोपनीय रखी गई।

2.40 करोड़ की 30,090 ई-सिगरेट भी जब्त

दिल्ली कस्टम्स के पटपड़गंज कमिश्नरेट की ओर से तीन मई को बताया गया कि 2.40 करोड़ रुपए की 30,090 ई-सिगरेट भी  जब्त की गई हैं। हेयर एक्सेसरीज की आड़ में ई-सिगरेट छिपाई गई थी। इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम 2019 के तहत ई-सिगरेट का आयात बैन है।

यह भी पढ़ें :  J&K News: पुंछ जिले के पठानतीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़