- शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज
Shooting Incident, (आज समाज), नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक 15 साल के लड़के को एक शख्स ने गोली मारकर घायल कर दिया है। वारदात पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर थाना अंतर्गत वेलकम एरिया के बी-ब्लॉक में शुक्रवार देर रात को हुई।
ये भी पढ़ें : HMPV Updates: देश में एचएमपीपी के मामलों की संख्या बढ़कर 15 पहुंची
शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे की वारदात
पुलिस अधिकारियों को आज गोलीबारी की वारदात की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पर उन्हें पता चला कि पीड़ित 15 वर्षीय लड़के को उसका पिता जेपीसी अस्पताल ले जा चुके हैं। जांच के दौरान शिकायतकर्ता ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे यह वारदात हुई।
ये भी पढ़ें : Congress Campaign: जय भीम जय संविधान अभियान, कांग्रेस बड़ा आंदोलन खड़ा करने से चूकी
गली में खड़ा था पीड़ित, पास आकर आरोपी देने लगा गाली
शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह अपनी गली में खड़ा था, तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और उसे गाली देने लगा। जब शिकायतकर्ता ने गाली का विरोध करने की कोशिश की, तो आरोपी ने उस पर गोली चला दी। पुलिस ने शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दाहिने पैर में लगी है गोली
पुलिस के अनुसार लड़के के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह वहीं गिर गया। सीलमपुर थाने में धारा 109(1)/3(5) बीएनएस और शस्त्र अधिनियम की धारा 27 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध की पहचान हो गई है और उसे पकड़ने के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं।
ये भी पढ़ें : Delhi election: देश और कांग्रेस की भविष्य की नई राजनीति तय करता दिख रहा दिल्ली चुनाव