Delhi Court Action: धोखाधड़ी के आरोप में अभिनेता धर्मेंद को कोर्ट का समन

0
215
Delhi Court Action: धोखाधड़ी के आरोप में अभिनेता धर्मेंद कोर्ट का समन
Delhi Court Action: धोखाधड़ी के आरोप में अभिनेता धर्मेंद कोर्ट का समन

Actor Dharmendra, (आज समाज), नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता (Bollywood Actors) धर्मेंद्र को धोखाधड़ी के आरोप में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने समन जारी किया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के एक कारोबारी की शिकायत पर गरम धरम ढाबा (Garam Dharam Dhaba) से जुड़े फ्रॉड के सिलसिले में अभिनेता के साथ ही दो अन्य को भी न्यायिक मजिस्ट्रेट यशदीप चहल ने प्रथम दृष्टया साक्ष्यों का हवाला देते हुए सम्मन जारी किया है।

जान क्या है आरोप

व्यवसायी का आरोप है कि अभिनेता की तरफ से 2 अन्य आरोपियों ने अप्रैल 2018 में उन्हें गरम धरम ढाबा (Garam Dharam Dhaba) की फ्रेंचाइजी में पैसा लगाने का लालच दिया गया था, पर इसमें उनके साथ धोखाधड़ी की गई। व्यापारी के अनुसार उन्हें यूपी में एनएच9 और एनएच-24 पर ढाबा खोलने की पेशकश की गई थी। इस करार के मुताबिक व्यवसायी ने सितंबर 2018 में आरोपियों को लगभग 18 लाख रुपए दिए। उन्होंने चेक से पेमेंट दी थी।

मामले की सुनवाई 20 फरवरी 2025 को

शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपियों ने 18 लाख का चेक कैश करवा लिया और उसके बाद उनसे मिलना-जुलना और उनका फोन उठाना बंद कर दिया। आखिर व्यापारी को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। कोर्ट ने मामले की सुनवाई आगमी 20 फरवरी को निर्धारित की है। कोर्ट ने धर्मेंद्र को कार्यवाही के लिए पेश होने का निर्देश दिया है। बॉलीवुड के ही-मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र ने अभी तक समन का जवाब नहीं दिया है। इस कानूनी मामले ने जनता और मीडिया का ध्यान खींचा है, प्रशंसकों को स्पष्टता और निष्पक्ष समाधान की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : Karnataka News: पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा का निधन, बेंगलुरु में ली अंतिम सांस