Delhi News Update : दिल्ली कांग्रेस ने जारी की दो नई गारंटी

0
86
Delhi News Update : दिल्ली कांग्रेस ने जारी की दो नई गारंटी
Delhi News Update : दिल्ली कांग्रेस ने जारी की दो नई गारंटी

सरकार बनने पर फ्री बिजली, फ्री राशन किट का वादा

Delhi News Update(आज समाज), नई दिल्ली। आप आदमी पार्टी के बाद दिल्ली में कांग्रेस भी लोगों को लगातार गारंटी का वादा कर रही है। दिल्ली कांग्रेस के नेता जहां भाजपा और आप को दिल्ली की बर्बादी का कारण बता रहे हैं तो वहीं कांग्रेस लोगों से ये वादा कर रही है कि प्रदेश में उसकी सरकार बनने पर लोगों को बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था मुहैया करवाएंगे वहीं अनेक सुविधाएं भी देंगे। इसी बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक और गारंटी का दावा किया है। कांग्रेस ने दावा किया कि आप की 200 यूनिट के मुकाबले कांग्रेस फ्री बिजली योजना के तहत लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

500 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

महंगाई मुक्ति योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा और साथ में राशन किट भी फ्री दी जाएगी। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान तेलंगाना के सीएम रेमंत रेड्डी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक साथ कांग्रेस की चैथी और पांचवीं गारंटी दी। रेडडी ने कहा कि अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनी तो दिल्ली वासियों को 400 यूनिट तक बिजली के उपयोग का कोई पैसा नहीं देना होगा।

तेलांगना में कांग्रेस पूरी कर रही हर गारंटी

रेवन्थ रेड्डी ने कहा कि हमने तेलांगना में सरकार बनाने के 13 महीनों में जनता से की गई पांच गारंटियों को पूरा करने की कोशिश की। हमने तेलांगना में पहले ही वर्ष में 21 हजार करोड़ रुपये किसानों का कर्ज माफ किया, जो कि 2 लाख रुपये तक किसानों के माफ करने का वादा किया था। बेरोजगारी की समस्या से राहत देकर 55143 युवाओं को सरकार में नौकरी दी है।

अब तक 1.20 करोड़ महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा के तहत 4000 करोड़ रुपये खर्च किए है, 50 लाख परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया है, 50 लाख परिवारों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन और प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather : दिल्ली में संभल कर चलाएं वाहन, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution Update : बारिश से सुधरी हवा की सेहत, ग्रैप चार की पाबंदियां हटी