Delhi Coaching Centre Accident: हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपी जांच

0
168
Delhi Coaching Centre Accident हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपी जांच
Delhi Coaching Centre Accident : हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपी जांच

Delhi Rao Coaching Centre Incident, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए राव आईएएस कोचिंग सेंटर हादसे की जांच सीबीआई करेगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंप दी है। कोर्ट ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हम जांच सीबीआई को सौंप रहे हैं। मामले की सुनवाई कर रहे जज ने हादसे पर अब तक की जांच पर नाराजगी जताई।

दिल्ली पुलिस को फटकार

हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा, अगर आपको एमसीडी से फाइल नहीं मिल रही है तो फिर आप उनके दफ्तर जाकर फाइल जब्त कर लीजिए। जज ने कहा, सड़क से गुजर रहे व्यक्ति को कैसे गिरफ्तार किया गया? पुलिस का सम्मान तब होता है जब आप अपराधी को गिरफ्तार करते हैं और निर्दोष को छोड़ देते हैं। आप निर्दोष को गिरफ्तार करेंगे और दोषी को छोड़ देंगे तो यह बेहद दुखद होगा।

हाई कोर्ट की टिप्पणी पर डीसीपी…

हाई कोर्ट की टिप्पणी पर डीसीपी ने कहा, जब पानी आया तो वहां करीब 20 से 30 बच्चे थे। अचानक काफी तेजी से पानी आया और कोचिंग सेंटर का बेसमेंट एक बड़ा सा हॉल था। जब पानी आया तो लाइब्रेरियन वहां से भाग गया था। काफी बच्चे निकलने में कामयाब रहे लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि शीशा टूट गया। डीसीपी ने बताया कि एक टेबल के कारण भी निकलने में दिक्कत आई। वहां कोई बायोमेट्रिक नहीं था। उन्होंने कहा, हमारा बीट कांस्टेबल भी वहां पर पहुंचा और उसके गले तक पानी आ गया था। बाद में हमने एनडीआरएफ की मदद से राहत एवं बचाव शुरू करवाया।