Delhi CM News : दिल्ली सीएम ने लिया बड़ा फैसला

0
185
Delhi CM News : दिल्ली सीएम ने लिया बड़ा फैसला
Delhi CM News : दिल्ली सीएम ने लिया बड़ा फैसला

जल्द होगा राजधानी की सड़कों का कायाकल्प

एक सप्ताह तक सभी 1400 किलोमीटर लंबी सड़कों का निरीक्षण पूरा करने के दिए निर्देश

Delhi CM News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पीडब्ल्यूडी को पूरे शहर की सड़कें गड्ढामुक्त बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आदेश में कहा है कि आने वाले एक सप्ताह में राजधानी की करीब 1400 किलोमीटर सड़कों का निरीक्षण का कार्य पूरा किया जाएगा। जिसके बाद जरूरत के हिसाब से उनकी मरम्मत की जाएगी। दिल्ली सीएम ने एक बार फिर से दोहराया कि यह आम आदमी की सरकार है और उनकी कोशिश रहेगी की आम आदमी को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि उनका यह वादा है कि दिवाली तक दिल्ली की सड़के गड्ढामुक्त होंगी।

सीएम ने इन सड़कों का किया निरीक्षण

सीएम आतिशी ने एनएसआईसी ओखला, मोदी मिल फ्लाइओवर, चिराग दिल्ली, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, मथुरा रोड, आश्रम चौक व अंडरपास की महत्वपूर्ण सड़कों का निरीक्षण किया। अगले एक सप्ताह में दिल्ली में पीडब्ल्यूडी की 1400 किमी सड़कों के एक-एक इंच का निरीक्षण होगा। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के बाद कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि महीने भर में शहर में पीडब्ल्यूडी की सभी सड़कों को जरूरत के अनुसार युद्धस्तर पर रिपेयर किया जाए। हमारा प्रयास है कि, अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में दीपावली तक सभी दिल्लीवालों को गड्ढामुक्त सड़कें मिले।

विरोधियों ने रोका विकास कार्य

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली सीएम ने कहाकि केंद्र में सत्तासीन भाजपा ने दिल्ली सरकार के हर विकास कार्य में अड़ंगा अड़ाया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया को राजनीति के तहत जेल में डाला गया। जिन्हें सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिला। दिल्ली सीएम ने कहा कि राजधानी का विकास कभी भी बाधित नहीं होने दिया जाएगा। आने वाले समय में विकास कार्य तेज गति से पूरे किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Punjab News : हमें आजादी के नायकों से प्रेरणा लेने की जरूरत : सौंद

यह भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस ने किया नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़