Delhi Assembly Election Result 2025, (आज समाज), नई दिल्ली:  दिल्ली में मतगणना जारी है और रुझाने से साफ हो गया है कि इस बार अरविंद केजरीवाल सत्ता खो रहे हैं और कमान बीजेपी के हाथ में आ रही है। एग्जिट पोल्स में भी बीजेपी को बहुमत मिलने के दावे किए गए हैं। बहुमत का आंकड़ा 36 है और ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी 45 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है। राजनीति के जानकारों का कहना है कि अगर ‘आप’ दिल्ली चुनाव हार जाती है तो पार्टी टूट जाएगी।

केजरीवाल का साथ छोड़ सकते हैं बड़े नेता

पंजाब और फिर गुजरात में आने वाले सालों में विधानसभा के चुनाव होने हैं और आप की हार का दोनों राज्यों में असर दिख सकता है। आप के हारे पर पार्टी के बड़े नेता केजरीवाल का साथ छोड़ सकते हैं। कुछ ही घंटों में स्थिति साफ हो जाएगी आप जीत बरकरार रखती है या बीजेपी का 27 सालों का वनवास खत्म होता है। दिल्ली की सत्ता में रहते हुए ही ‘आप’ ने पार्टी का विस्तार पंजाब से लेकर गुजरात और फिर गोवा तक किया है।

ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Poll Results 2025: बीजेपी 46 सीटों पर आगे, ‘आप’ 22 पर

सरकारी कागजात को सचिवालय पहुंचने का निर्देश

उधर ‘आप’ की हार देखकर प्रशासन ने बड़ा निर्णय लेते हुए दिल्ली सचिवालय को सील करने का आदेश दे दिया है। दिल्ली के संयुक्त सचिव प्रदीप तायल ने यह आदेश दिया है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को सरकारी कागजात को सुरक्षा के लिए तत्काल सचिवालय पहुंचने का भी निर्देश दिया गया है। उप अधिकारी से भी कहा गया है कि वह तुरंत सचिवालय पहुंचें।

ये भी पढ़ें : Delhi Chunav 2025 Result Live: दिल्ली की जनता ने इस बार केजरीवाल के बुरे मॉडल को खारिज किया : वीरेंद्र सचदेवा

संयुक्त सचिव प्रदीप तायल ने आदेश में यह लिखा

प्रदीप तायल ने अपने आदेश में कहा है कि सुरक्षा चिंताओं और अभिलेखों की सुरक्षा के मद्देनजर यह अनुरोध किया जाता है कि प्रशासनिक विभाग की अनुमति बगैर कोई भी फाइल/दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर से बाहर न ले जाया जाए। इसलिए, यह निर्देश दिया जाता है कि दिल्ली सचिवालय में स्थित विभागों/कार्यालयों के अंतर्गत सभी संबंधित शाखा प्रभारियों को उनके अनुभाग/शाखा के अंतर्गत अभिलेखों, फाइलों, दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक फाइलों आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी निर्देश जारी किए जाएं।

?ये भी पढ़ें : Delhi Election Result 2025: बीजेपी मुख्यालय में जश्न, मोदी शाम को करेंगे संबोधित