नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की विधानसभा में वर्ष 2021-2022 का बजट पेश किया गया। दिल्ली विधानसभा में वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने पहली बार पेपर लेस बजट यानी डिजिटल बजट प्रस्तुत किया। वित्त मंत्री ने 2021-22 के लिए 69 हजार करोड़ रुपये का प्रस्तावित बजट प्रस्तुत किया। वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने बजट प्रस्तुति में कहा कि वह दिल्ली के हर नागरिक की प्रति व्यक्ति आय बढ़ा कर सिंगापुर के प्रति व्यक्ति आय के बराबर करने का प्रयास। यह टारगेट सिसोदिया ने साल 2047 तक रखा है। विधानसभा मेंवित्तमंत्री सिसोदिया ने कहा कि साल 2047 तक दिल्ली के नागरिकों की प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर में बैठे नागरिक के प्रति व्यक्ति आय के बराबर हो जाए। उन्होंनेबताया कि इस बार लोगों के लिए स्कीम का खर्च 55 फीसदी, जबकि सरकारी खर्च 45 फीसदी रहेगा। वित्तमंत्री सिसोदिया ने दिल्ली वालों को फ्री कोरोना वैक्सीन देने का भी एलान किया। उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार का सपना दिल्ली में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करना है। हमने इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है ताकि भविष्य में दिल्ली को ओलंपिक खेलों की मेजबानी का अवसर मिल सके।