Delhi Breaking News: दिल्ली में आफत की बारिश, एयरपोर्ट के बाहर गिरी छत, 1 एक व्यक्ति की मौत

0
107
Delhi Breaking दिल्ली में आफत की बारिश, एयरपोर्ट पर छत गिरी, एक व्यक्ति की मौत
Delhi Breaking: दिल्ली में आफत की बारिश, एयरपोर्ट पर छत गिरी, एक व्यक्ति की मौत

Breadking News Delhi, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पहली मानसूनी बारिश आफत बनकर आई है। बीते कल हुई तेज बारिश के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 3 घायल हो गए।

कई निजी वाहनों पर गिरे पिलर

छत लोहे के पिलर्स के सहारे खड़ी थी। आज सुबह करीब 5.30 बजे यह हादसा हुआ। टर्मिनल के बाहर खड़े कई निजी वाहन और टैक्सियों पर पिलर गिर गए जिससे वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। हादसे में अब तक तीन लोगों के घायल होने की सूचना है।

बचाव एवं राहत का काम जारी

दमकल विभाग ने हादसे की सूचना के बाद तुरंत राहत एवं बचाव के लिए दमकल चार फायर टेंडर रवाना कर दिए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है। तमाम सुरक्षा एजेंसियां वाहनों में फंसे लोगों को निकालने में जुटी हैं।

आज सुबह से फिर हो रही बारिश, सड़कों पर भरा पानी

मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह भी दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश हो रही है। सड़कों पर फिर पानी भर गया है। लोग वाहनों के साथ बारिश में फंसे हैं। कई जगह कारें पानी में डूबी दिख रही हैं। नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी तेज बारिश हुई है। नोएडा में सुबह लगभग डेढ़ घंटे बारिश हुई, जिस कारण कई जगह सड़क के किनारे पानी जमा हो गया है। अभी बूंदाबांदी चल रही है और हल्की हवाओं का दौर है।

तीन दिन में पहुंच सकता है मानसून, 3 जुलाई तक येलो अलर्ट

आईटीओ पर बारिश के कारण जाम हे हालात हैं। यहां हर तरफ पानी है। मिंटो ब्रिज पर भी पानी भर गया है। मौसम विभाग ने तीन जुलाई तक के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं शनिवार यानी अगे कल के लिए बारिश का आॅरेंज अलर्ट है। ऐसे में सप्ताहांत में बारिश से तापमान में 34 से 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आने वाले तीन दिन में दिल्ली से मानसून पहुंचने की संभावना जताई है।