Atishi Delhi New CM, (आज समाज), नई दिल्ली: आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ‘आप’ की विधायक दल की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा है।  बता दें कि आतिशी केजरीवाल सरकार में वर्तमान में शिक्षा मंत्री हैं। कहा जा रहा है कि बतौर सीएम आतिशी के नाम का थोड़ी देर में ऐलान किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल शाम 4:30 बजे उपराज्यपाल (एलजी) विनय सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

इसी सप्ताह होगा शपथ ग्रहण

आप सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसी सप्ताह नए मुख्यमंत्री और कैबिनेट का शपथ ग्रहण भी होगा। 26 और 27 सितंबर को 2 दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया गया है। केजरीवाल ने पिछले सप्ताहांत रविवार को मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान किया था। वह शराब नीति घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद थे। 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिली है।

आतिशी को सीएम चुनने की 2 वजहें

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के जेल में रहते हुए आतिशी ने मजबूती से पार्टी का स्टैंड रखा। शायद इन्हीं कुछ वजहों से केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के लिए आतिशी के नाम की सिफारिश की थी। दूसरा कारण यह कि 2013 के विधानसभा चुनावों के लिए आतिशी ही आप का घोषणापत्र तैयार करने वाली समिति की प्रमुख सदस्य थीं। उसके बाद से ही वह पार्टी के विस्तार में अहम भूमिका निभाती रही हैं।

भाजपा नेताओं ने दी बधाई और कही ये बात

आतिशी के मुख्यमंत्री बनने पर बीजेपी ने उन्हें बधाई दी है। इसके साथ ही कहा है कि फेस बदलने से चरित्र नहीं बदलेगा। बीजेपी नेत्री नेता बांसुरी स्वराज ने बधाई दी और कहा कि सीएम बदलने से दिल्ली में कुछ बदलने वाला नहीं है। मनोज तिवारी ने भी आतिशी को बधाई दी और कहा, हम भी चुनाव के लिए तैयार हैं।

चेहरा बदल सकते हैं भ्रष्टाचार के काले दाग नहीं मिटा सकते

बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, आप के नेता पार्टी का कायाकल्प करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वे इस बात को भूल जाते हैं कि पार्टी का चेहरा बदल सकते हैं, पर वे चरित्र पर लगे भ्रष्टाचार के काले दागों को नहीं मिटा सकते। चुनाव में एकमात्र मुद्दा केजरीवाल का भ्रष्टाचार होगा।

यह भी पढ़ें :  Delhi News: अरविंद केजरीवाल आज देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा