Aaj Samaj (आज समाज), Delhi Blast Update, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली स्थित इजरायली एंबेसी के बाहर मंगलवार शाम को हुए धमाके के बाद जांच एजेंसियों ने कुछ सीसीटीवी फुटेज बरामद किए है, जिनमें कई लोगों की मूवमेंट दिख रही है। सूत्रों के मुताबिक इन लोगों में से एक या दो लोगों की गतिविधियां शक के घेरे में हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) बुधवार को मौके पर पहुंची और जांच की।
मौके से इजरायली राजदूत को संबोधित चिट्ठी बरामद
एनआईए सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध दिख रहे एक से 2 लोगों पर फोकस कर रही है। सूत्रों का कहना है कि दो लोग ब्लास्ट की लोकेशन के आसपास संदिग्ध हालात में दिखे हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी मौके से नमूने लेकर जांच के लिए एफएसएल को भेजे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि जांच के दौरान इजरायली राजदूत को संबोधित एक चिट्ठी भी मौके से बरामद हुई है और इसे जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को पास भेजा गया है।
चिट्ठी में इजरायल को लेकर काफी गुस्सा जाहिर किया
चिट्ठी में इजरायल को लेकर काफी गुस्सा व्यक्त किया गया है। इसमें ‘जिहाद जारी रहेगा’ लिखा गया है। चिट्ठी में ‘अल्लाह हू अकबर’ के साथ एक ग्रुप का जिक्र भी किया गया है। चिट्ठी से साफ है कि धमाका हमास पर इजरायल की कार्रवाई के विरोध में किया गया है। बता दें कि इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से लड़ाई चल रही है और अब तक दोनों पक्षों के लगभग 21,000 लोग मारे जा चुके हैं और लगभग 55,000 घायल हुए हैं। अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इजरायली एंबेसी के बाहर हुए धमाके में किसी के भी घायल होने या संपत्ति का नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है। एहतियातन राजधानी में हाई-अलर्ट घोषित कर दिया गया हे।
सोशल मीडिया पर ‘दूसरा पुलवामा भी होगा’ लिखा, मदरसे से छात्र पकड़ा
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में देवबंद के एक मदरसे से पुलिस ने मोहम्मद ताल्हा मजहर नाम के एक छात्र को पकड़ा है। मजहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में धमकी लिखी थी। उसने लिखा-बहुत जल्द इंशाअल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा। एटीएस ने दारुल उलूम से उसे अरेस्ट कर लिया है। एटीएस और एलआईयू उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने भी आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें:
- Bharat Brand Bharat Rice: आटा-दाल के बाद केंद्र सरकार 25 रुपए किलो बेचेगी चावल
- Manipur To Mumbai Yatra: राहुल गांधी 14 जनवरी से निकालेंगे भारत न्याय यात्रा
Connect With Us: Twitter Facebook