Delhi Breaking News : दो दिन बढ़ाया गया दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र

0
102
Delhi Breaking News : दो दिन बढ़ाया गया दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र
Delhi Breaking News : दो दिन बढ़ाया गया दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र

पहले आज समाप्त हो जाना था बजट सत्र, अब दो दिन ज्यादा चलेगा

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली सरकार का मौजूदा बजट सत्र दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने यह फैसला विपक्ष व सत्ता पक्ष के सदस्यों की मांग के बाद लिया है। सदस्यों का कहना था कि बजट पर सभी को विस्तार से बात रखने का मौका मिलना चाहिए। सीमित अवधि होने के कारण सभी सदस्य अपनी बात नहीं रख पाएंगे। इसी बात को स्वीकार करते हुए विजेंद्र गुप्ता ने बजट सत्र का समय दो दिन के लिए बढ़ा दिया है।

कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में लिया फैसला

गुप्ता ने स्पष्ट किया कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में विपक्ष के सदस्य भी शामिल थे और यह तय किया गया था कि सभी सदस्यों को पार्टी की सदस्य संख्या के अनुसार समान रूप से बोलने का मौका मिलेगा। लिहाजा यह कहना पूरी तरह गलत है कि बजट पर चर्चा के लिए केवल एक घंटे का समय दिया गया है। यदि आवश्यक हुआ तो सत्र की अवधि भी बढ़ाई जाएगी। हर विषय पर चर्चा हो रही है, इसलिए यह कहना कि सरकार बजट पर चर्चा से बचना चाहती है, राजनीति से प्रेरित बयान है। उन्होंने विधायकों के आग्रह पर सत्र की अवधि दो दिन के लिए बढ़ा दी। पहले सत्र 28 मार्च तक चलना था।

विधानसभा से आतिशी और आप विधायकों का वॉकआउट

दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र पर गुरुवार को चर्चा हुई। इस दौरान विधानसभा में ला एंड आॅडर पर चर्चा की मांग के दौरान आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को मार्शल आउट किए जाने पर नेता विपक्ष आतिशी से बातचीत की। जिसके बाद आतिशी और अन्य आप विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया।

जानकारी के लिए बता दें कि एक अन्य विषय पर मुकेश अहलावत को सदन से निलंबित किया गया। कुलदीप कुमार, विशेष रवि को पहले ही निलंबित कर दिया गया था। कुलदीप कुमार ने कहा कि प्रवेश वर्मा का ट्रैक रिपोर्ट देख लीजिए। वह हमेशा महिला विरोधी रहे हैं। जब हमने उनका विरोध किया तो हमें मार्शल आउट करवा दिया। भाजपा विधायक करनैल सिंह और सफदरगंज से विधायक रविंद्र नेगी ने नवरात्रि के दौरान सड़कों पर अवैध रूप से चल रहे मीट की दुकान न खुलने का मुद्दा सदन में उठाया।

ये भी पढ़ें : Delhi News Today : दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों को लेकर किया बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ें : Delhi Budget Session : सदन का समय बर्बाद न करे विपक्ष : विजेंद्र गुप्ता