Delhi Assembly Session Day-2, (आज समाज), नई दिल्ली :दिल्ली विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है और सदन के अंदर शोर-शराबा करने पर पूर्व मुख्मयंत्री व नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत आम आदमी पार्टी (आप) के 13 विधायकों को पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : Delhi CM News Update : जनता की कमाई के हर पैसे का होगा हिसाब : रेखा गुप्ता
एलजी के अभिभाषण के दौरान कर रहे थे नारेबाजी
उप-राज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने जैसे ही अपना अभिभाषण शुरू किया, आप नेताओं ने सदन के अंदर हंगामा करना शुरू कर दिया। एलजी के भाषण के बीच ही वे मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। विधानसभा में मौजूद मार्शलों ने स्थिति को देखते हुए ‘आप’ के सभी 13 सदस्यों को सदन से बाहर निकाल दिया। बाहर आने पर उन्होंने सीएम आवास से भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो हटाने पर प्रश्न उठाया।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : एमसीडी ने की गृह कर माफी योजना की घोषणा
सदन की ओर से पेश की जाएगी कैग की रिपोर्टें
उप-राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की तरफ से कैग की सभी लंबित रिपोर्ट्स पेश की जाएंगी। बताया गया है कि 14 लंबित रिपोर्टें हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘आप’ सरकार की गलत शराब नीति की वजह से देश की राजधानी दिल्ली को 2026 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
एक-एक पैसे का हिसाब दिल्ली की जनता को देना पड़ेगा
बीजेपी की ओर से नवनियुक्त दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जिम्मेदारी मिलते ही साफ कर दिया था कि ‘आप’ को दुरुपयोग किए गए एक-एक पैसे का हिसाब दिल्ली की जनता को देना पड़ेगा। होगा। बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद वापसी की है। दूसरी तरफ ‘आप’ 11 साल बाद सत्ता से बाहर हुई है।
नकारात्मकता के लिए अब नहीं होगा कोई स्थान
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि नकारात्मकता के लिए अब कोई स्थान नहीं होगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी मुख्यमंत्री के साथ बैठक में कहा कि दिल्ली को लूटने और ठगने वाली आम आदमी पार्टी पहले दिन से झूठ को प्रसारित कर भाजपा को बदनाम करने की कोशिश कर रही है, उसका हमारे विधायक कामों के जरिये जवाब देंगे।
दिल्ली को विकसित राजधानी बनाना मुख्य एजेंडा
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि विकसित दिल्ली के लिए संकल्पित भाजपा विधानसभा सत्र के माध्यम से अब दिल्ली में विकास की नई नींव रखने जा रही है। सरकार का एक ही एजेंडा है दिल्ली को विकसित राजधानी बनाना। विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों की शपथ, उपराज्यपाल का अभिभाषण और अन्य सरकारी कार्यक्रम होंगे।
ये भी पढ़ें : Delhi CM News : आम आदमी पार्टी ने दिल्ली का खजाना खाली किया : सीएम