आम आदमी पार्टी के 22 में से 21 सदस्य सदन से हैं निष्कासित
Delhi Assembly Session Live (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही आज तीसरे दिन जारी है। आज की कार्यवाही की खास बात यह रही की विपक्ष के रूप में आम आदमी पार्टी के एकमात्र विधायक अमानतुल्लाह खान विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा ले रहे हैं। दरअसल 25 फरवरी को उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान आप सदस्यों ने खूब हंगामा किया जिसके बाद उन सभी को सदन से चार दिन के लिए निष्कासित कर दिया गया। जिस दिन एलजी का अभिभाषण था उस दिन अमानतुल्लाह अनुपस्थित थे। इसलिए उन्हें बाहर नहीं किया गया था। आज जब विधानसभा पहुंचे तो उन्हें विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने दिया गया है।
ये बोले दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान व्यवधान डालना बड़े स्तर की अवहेलना है। यह सदन की मयार्दा को तार-तार करना है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है क्योंकि अगर कोई सदस्य सदन से बाहर निष्कासित होगा तो फिर उसे विधानसभा परिसर से ही बाहर जाना होगा। जब उनका निष्कासन समाप्त हो जाएगा, तब वे सदन के हर हिस्से में भाग ले पाएंगे। दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि अब सरकार बदल चुकी है और हम लोग जनता के मुद्दों पर चर्चा करने के नियम से ही सदन में आए हैं। मुझे आशा है कि आतिशी सदन के नियमों का पालन करेंगी।
एक तरह से यह बहुत बड़ा अपराध है: प्रवेश वर्मा
दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, “10 साल तक तो (दिल्ली में)कुछ हुआ ही नहीं है। उन्होंने उपराज्यपाल के भाषण पर जो शोर मचाया या विरोध किया वह भी पहली बार हुआ है। विपक्ष सदन में जितना चाहे शोर मचाए लेकिन जब राष्ट्रपति या उपराज्यपाल का भाषण चल रहा हो तो उस दौरान शोर मचाने की अनुमति नहीं होती। एक तरह से यह बहुत बड़ा अपराध है। मैं उनसे(विपक्ष) अपेक्षा करता हूं कि वे आगे से ऐसा नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : बूंदाबांदी, ठंडी हवा से बदला दिल्ली का मौसम