Delhi Elections Live, (आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे से डाले जा रहे वोट का प्रतिशत 9 बजे तक 8.10 दर्ज किया गया है। भारतीय चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी है। शुरू में मतदान की गति धीमी रही। हालांकि बाद में मतदान तेज हो गया। बता दें कि दिल्ली के अलावा तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश की एक-एक सीट पर उपचुनाव के लिए भी आज सुबह से मतदान चल रहा है।

जानिए किस जिले में कितनी प्रतिशत वोटिंग

चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में राष्ट्रीय राजधानी के सभी जिलों की तुलना में सबसे ज्यादा 10.70 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि दक्षिण-पश्चिम जिले में 9.34 प्रतिशत मतदान हुआ। दिल्ली के मध्य जिले में 6.67 प्रतिशत, पूर्व में 8.21 प्रतिशत, उत्तर में 7.12 प्रतिशत, उत्तर पश्चिम में 7.66 प्रतिशत, शाहदरा में 8.92 प्रतिशत, दक्षिण में 8.43 प्रतिशत, दक्षिण पूर्व में 8.36 प्रतिशत और पश्चिम में 6.76 प्रतिशत मतदान हुआ।

ये सीटें  बीजेपी, आप व कांग्रेस के लिए बेहद अहम

दिल्ली में प्रमुख चुनावी क्षेत्रों में नई दिल्ली, जंगपुरा, कालकाजी, ओहकला, मुस्तफाबाद, बिजवासन, कस्तूरबा नगर, ग्रेटर कैलाश, पटपड़गंज आदि शामिल हैं। ये चुनाव बीजेपी, आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के लिए बेहद अहम हैं, क्योंकि आप तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है, जबकि बीजेपी करीब 27 साल बाद सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है।

नई दिल्ली सीट पर हाई-प्रोफाइल त्रिकोणीय मुकाबला

कांग्रेस दिल्ली में पहले 15 साल तक शासन कर चुकी है। हालांकि उसे 2015 और 2020 के चुनावों में एक सीट भी नहीं मिली थी। इस चुनाव में पार्टी वापसी की उम्मीद कर रही है। वहीं ‘आप’ के पास वर्तमान में 70 में से 60 से अधिक विधानसभा सीटें हैं। पार्टी अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों के आधार पर फिर से चुनाव चाहती है। नई दिल्ली सीट पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (आप), बीजेपी के परवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित (पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे) के बीच हाई-प्रोफाइल त्रिकोणीय मुकाबला है।

ये भी पढ़ें : Delhi Polls Live: राष्ट्रपति मुर्मू ने डॉ.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय, प्रेजिडेंट एस्टेट में डाला वोट