Delhi Polls, (आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले यहां सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के कई नेताओं का बीजेपी में आने का सिलसिला लगातार जारी है। आज ‘आप’ के 4 नेता बीजेपी में शामिल हो गए। इनमें दो नगर पार्षद रेखा रानी और शिल्पा कौर व दो अन्य श्रीदत्त शर्मा तथा चौधरी विजेंद्र हैं। श्रीदत्त शर्मा 2015-20 तक घोंडा से विधायक रहे हैं। वहीं चौधरी विजेंद्र आप सांसद संजय सिंह के संसदीय प्रतिनिधि रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Delhi Elections: पीएम मोदी अगले सप्ताह से करेंगे रैलियां, कई केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री भी संभालेंगे मोर्चा
रविवार को भी बीजेपी में शामिल हुए आप नेता
रेखा रानी भजनपुरा से और शिल्पा कौर ख्याला से नगर पार्षद हैं। बीजेपी के नेता हर्ष मल्होत्रा, मनोज तिवारी और कमलजीत सहरावत की मौजूदगी में चारों आप नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा। इससे पहले रविवार को भी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में कई आप नेता बीजेपी में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: नौवें दिन त्रिवेणी संगम पर 1.597 लाख भक्तों ने लगाई डुबकी
100 से अधिक कार्यकर्ता भी भाजपा में आए
मॉडल टाउन विधानसभा के कमला नगर वार्ड से दो बार चुनाव लड़ चुके कपिल नागर भाजपा में शामिल हुए। उनके साथ आम ‘आप’ के 100 से अधिक कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हुए। आप के ये कार्यकर्ता पार्टी नेता रमेश बिधूड़ी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए, जो दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कालकाजी विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार भी हैं।
शनिवार को ‘आप’ में शामिल हुए कांग्रेस-बीजेपी के नेता
मुख्यमंत्री आतिशी की मौजूदगी में शनिवार को दिल्ली कांग्रेस और बीजेपी के कई नेता व कार्यकर्ता ‘आप’ में शामिल हुए। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, वजीरपुर विधानसभा से पूर्व कांग्रेस निगम पार्षद उम्मीदवार ममता वर्मा, किराड़ी विधानसभा से पूर्व कांग्रेस निगम पार्षद उम्मीदवार बनवारी लाल उपाध्याय और मोहम्मद इकराम के अलावा सीमापुरी विधानसभा से पूर्व भाजपा निगम पार्षद उम्मीदवार भूमिका सिंह समेत कई नेता आप में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : Kumbh 2025: उपराष्ट्रपति धनखड़, पीएम मोदी और अमित शाह भी जाएंगे महाकुंभ