Delhi Assembly Poll Results 2025: बीजेपी 46 सीटों पर आगे, ‘आप’ 22 पर

0
81
Delhi Assembly Poll Results 2025
Delhi Assembly Poll Results 2025: बीजेपी 46 सीटों पर आगे, ‘आप’ को 22 सीटों पर बढ़त
  • केजरीवाल और सिसोदिया चुनाव हारे

Delhi Election 2025 Live, (आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के अब तक रुझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री आतिशी सहित ‘आप’ के कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

ये भी पढ़ें : Delhi Chunav 2025 Result Live: दिल्ली की जनता ने इस बार केजरीवाल के बुरे मॉडल को खारिज किया : वीरेंद्र सचदेवा

60.54 प्रतिशत हुआ था मतदान 

चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी एक सीट पर जीत गई है और 46 सीटों पर आगे। वहीं ‘आप’ ने भी एक सीट पर जीत दर्ज की और 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस को अब तक एक भी सीट हासिल नहीं हुई है। पांच फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ था।

प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 3138 वोटों से हराया

मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में अधिकतर ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का दावा किया है। कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री आतिशी चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने बीजेपी नेता रमेश विधूड़ी को पराजित कर दिया है। केजरीवाल 3138 वोटों से चुनाव हारे हैं। भाजपा के प्रवेश वर्मा ने उन्हें हराया है। पटपड़गंज से ‘आप’ के अवध ओझा भी हार गए हैं।

मनीष सिसोदिया 650 वोटों से हारे

मनीष सिसोदिया जंगपुरा में मैदान में थे। बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें 650 वोटों से हराया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने साफ किया है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह आलाकमान तय करेगा।

ये भी पढ़ें : Delhi Election 2025 Results: परिणाम में बदलने लगे रुझान, विश्वास नगर से जीती BJP

  • TAGS
  • No tags found for this post.