- सीएम आतिशी कालकाजी सीट से लड़ेंगी चुनाव
- पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल फिर नई दिल्ली से
Delhi Assembly Elections 2025, (आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने आज अपने उम्मीदवारों की अंतिम व चौथी सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं समेत 38 प्रत्याशियों के नाम हैं। दो सीट पर फेरबदल किया गया है। वहीं आप संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर नई दिल्ली से चुनाव मैदान में उतरे हैं। मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव लड़ेंगी।
दो सीटों में किया गया बदलाव
जिन दो सीटों में बदलाव किया गया है उनमें उत्तम नगर और कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र हैं। उत्तम नगर से मौजूदा एमएलए नरेश बालियान की पत्नी पोश बालियान को इस बार टिकट दिया गया है। वहीं कस्तूरबा नगर से मौजूदा एमएलए मदन लाल का टिकट काट दिया गया है। उनकी बीजेपी से आप में शामिल हुए रमेश पहलवान को मौका दिया गया है।
मुस्लिम समुदाय को भी मौका
आप की चौथी और अंतिम सूची में मुस्लिम समुदाय को भी मौका दिया गया है। समुदाय से पांच उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। बता दें कि आप ने पहली लिस्ट में 11 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। दूसरी में 20 और तीसरी सूची में एक सीट नाम का ऐलान किया था। तीसरी सूची में पार्टी ने एक नाम की घोषणा की थी। इसके बाद अब 38 नामों की घोषणा के बाद आप के 70 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए गए हैं।
हमारे पास विजन, प्लान और टीम : केजरीवाल
अंतिम लिस्ट जारी किए जाने के बाद केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘आप’ ने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं और पार्टी पूरे आत्मविश्वास से इलेक्शन लड़ रही है। बीजेपी के पास न मुख्यमंत्री का चेहरा है और टीम। वह गायब है। उनका राष्टÑीय राजधानी दिल्ली के लिए कोई विजन है। पूर्व सीएम ने कहा, हमारे पास दिल्ली के विकास के लिए प्लान है, विजन है और कार्यान्वयन के लएि टीम भी है।
ये भी पढ़ें : Delhi News: फिटनेस के मंत्र के साथ सांसदों ने दिल्ली में खेला दोस्ताना क्रिकेट मैच